SHO of Aligarh Quarsi Police Station Sanjay Kumar Jaiswal praised the work done by Chati Ankh journalists. जिस तरह पुलिस की ड्यूटी की कोई सीमा नहीं होती उसी तरह पत्रकारों की ड्यूटी की सीमा नहीं होती। पुलिस हो या पत्रकार एक ऐसा डिपार्टमेंट है जो हर वक्त समाज के लिए मुस्तैदी से अपना कर्तव्य का पालन करता है तेज बारिश हो रही हो या फिर चिलचिलाती गर्मी में धूप पुलिस और पत्रकार कभी अपने कर्तव्यों का पालन करने से पीछे नहीं हटते। दैनिक छटी आंख के पत्रकारों द्वारा जनपद अलीगढ़ थाना क्वार्सी के एसएचओ संजय कुमार जयसवाल को बुके देकर उनके द्वारा किए कार्यों की प्रशंसा की, एसएचओ जायसवाल ने पत्रकारों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा आप भी कड़ी धूप में लोगों के लिए खबर जुटाने का काम करते हैं और लोगों तक सही खबर पहुंचाते हैं और आप लोगों के सही खबर देने की वजह से जनता को अपने क्षेत्र के आसपास की जानकारियां सही समय पर मिल पाती है और बहुत सी जानकारी पत्रकारों द्वारा शासन प्रशासन को भी मिलती है जो जनता के हक में बेहतर होता है और उसकी समस्याओं को सही वक्त पर निपटारा किया जाता है सही सूचना अगर सही वक्त पर मिल जाए तो जनता के लिए सही काम किया जा सकता है। जनपद अलीगढ़ थाना क्वार्सी के एसएचओ संजय कुमार जयसवाल से मुलाकात के दौरान, मुख्य संपादक वाई के चौधरी, मुदस्सिर साहब, अलीगढ़ मंडल ब्यूरो सुबुही गफूर, अलीगढ़ ब्यूरो अनीस अहमद, चौधरी एम आई खान, इमरान खान, वसीम खान,तौसीफ अंसारी, इमरान खान,रियाज अहमद,आसिम खान,कमरुद्दीन खान, अरबाज खान,रंजीत सिंह,मिस्टर खुसरो साहब,अब्दुल अलीम,मोहम्मद आरिफ खान,अब्दुल गफूर साहब, तालिब खान इत्यादि लोग मौजूद रहे।