Chati ankh.cdr

ऋषभ पुण्डीर PCS (SDM) गभाना को छटी आंख टीम द्वारा सम्मानित।

IMG 20220904 WA0297
IMG 20220904 WA0298
IMG 20220904 WA0308
IMG 20220904 WA0296
IMG 20220906 WA0234
Rishabh Pundir PCS (SDM) Gabhana was felicitated by Chati Ankh team.

अलीगढ़: गभाना तहसील जनपद अलीगढ़ से ऋषभ पुण्डीर  PCS (SDM) छटी आंख के पत्रकारों ने सम्मानित किया।

देश के लोकतंत्र में चार स्तंभ होते हैं जो देश के कार्य को संभालने का काम करते हैं ऐसे में एक स्तंभ दूसरे स्तंभ का सम्मान करें, समाज के लिए सम्मान की बात है।

अलीगढ़ से प्रकाशित छटी आंख अखबार के पत्रकार लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं मौके पर पहुंचकर न्यूज़ को लिखने का काम कर रहे हैं और आसपास के अधिकारियों का भी उनसे सवाल के साथ उनके अच्छे कार्यों पर भी सम्मान करते हैं।

बीते कई दिनों से पत्रकारों ने कई लोगों को सम्मान किए हैं हाल ही में अलीगढ़ कमिश्नर और डीएम का भी सम्मान छटी आंख के पत्रकारों ने किया है।

इस मौके पर ऋषभ पुण्डीर  PCS (SDM) गभाना ने भी अखबार की तारीफ की है, उन्होंने कहा अखबार का बेहतरीन काम यह है वह समाज में जागरूकता फैलाए और सही खबरों को लिखें और अफवाहों जैसी खबरों को अपने अखबार में देने से रोके।

और छटी आंख अखबार लगातार अपनी जिम्मेदारियों को निभाता आ रहा है।

अखबार के मुख्य संपादक वाई के चौधरी, ने कहा समाज में दबे मुद्दों को उठाना ही मेरा पहला अधिकार है और यह बिना किसी अधिकारी के सहयोग से होना असंभव है और इसीलिए जो अधिकारी अपने क्षेत्र में अच्छा काम करते हैं हम उनके साथ खड़े हैं और उनका सम्मान करते हैं।

 मुदस्सिर साहब ने कहा अच्छे कार्य और उस को अंजाम देने वाले का सम्मान होना चाहिए और अपने क्षेत्र के नागरिकों का भी उसी तरीके से सम्मान होना चाहिए उनका जो हक है और उनकी आवाज को उठाना हमारा पहला कर्तव्य है।

सम्मान के दौरान मौजूद रहे,मुख्य संपादक वाई के चौधरी, मुदस्सिर साहब, अलीगढ़ मंडल ब्यूरो सुबुही गफूर, अलीगढ़  ब्यूरो अनीस अहमद, चौधरी एम आई खान, इमरान खान, वसीम खान,तौसीफ अंसारी, इमरान खान,रियाज अहमद,आसिम खान,कमरुद्दीन खान, अरबाज खान,रंजीत सिंह,मिस्टर खुसरो साहब,अब्दुल अलीम,मोहम्मद आरिफ खान,अब्दुल गफूर साहब, तालिब खान इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *