Chati Ankh Dainik journalists met DM Aligarh Indra Vikram Singh.
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए दो तंत्र की हर वक्त समाज को आवश्यकता रहती है प्रशासन और मीडिया यही वह माध्यम है जिससे आम आदमी जनकारी इकट्ठा करता है।
अलीगढ़ मैं नए डीएम के रूप में आए इंद्र विक्रम सिंह जिनसे छटी आंख के पत्रकारों ने औपचारिक मुलाकात कर स्वागत किया।
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा आप लोग की नैतिकता है कि समाज के बुराइयों को कमियों को मेरे संज्ञान में लाएं और सही वक्त पर उसका समाधान करेंगे।
डीएम अलीगढ़ नें कहा पत्रकारों का पहला काम है अपनी कलम को इस्तेमाल करते हुए सामाजिक मुद्दों को लिखें जिससे हम तक पहुंचे ईमानदारी और सच्चाई सही समाज में बदलाव लाया जा सकता है।
डी एम इंद्र विक्रम सिंह अलीगढ़ जिसमें छटी आंख के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे और मीटिंग बहुत शानदार रही पत्रकारों को बताया ईमानदारी
और मेहनत से अपना काम करते जाएं सच्चाई जो है उसको लोगों तक पहुंचाएं यही एक अच्छे पत्रकार की पहचान है।
डीएम से मुलाकात के दौरान
मुख्य संपादक वाई के चौधरी, मुदस्सिर साहब, अलीगढ़ मंडल ब्यूरो सुबुही गफूर, अलीगढ़ ब्यूरो अनीस अहमद, चौधरी एम आई खान, इमरान खान, वसीम खान,तौसीफ अंसारी, इमरान खान,रियाज अहमद,आसिम खान,कमरुद्दीन खान, अरबाज खान,रंजीत सिंह,मिस्टर खुसरो साहब,अब्दुल अलीम,मोहम्मद आरिफ खान,अब्दुल गफूर साहब, तालिब खान इत्यादि लोग मौजूद रहे।