



दैनिक छटी आंख समाचार पत्र के सुबूही गफूर को चीफ एडवाइजर एवं अलीगढ़ मंडल ब्यूरो व जनरल मैनेजर, के पद पर सर्टिफिकेट और प्रेस कार्ड देकर, कलम की ताकत पत्रकार महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर आरिफ अली खान और अखबार के मुख्य संपादक वाई के चौधरी साहब द्वारा सम्मानित किया गया | और वहीं पर पत्रकार कमरुद्दीन को प्रेस कार्ड देकर सम्मानित किया गया | मौजूद प्रोग्राम में दैनिक छटी आंख समाचार पत्र के पत्रकार मौजूद रहे वहां मौजूद सभी लोगों ने उनके भविष्य की उज्जवल कामना की |
सम्मानित के दौरान मुख्य संपादक वाई के चौधरी,बिजनेस हेड बबली शाहिद,व खदीजा नाज़,मुदस्सिर साहब, व रफत बसीर साहब,अलीगढ़ ब्यूरो अनीस अहमद, चौधरी एम आई खान, इमरान खान, वसीम खान,तौसीफ अंसारी, इमरान खान,रियाज अहमद,आसिम खान,अरबाज खान,रंजीत सिंह,मिस्टर खुसरो साहब,अब्दुल अलीम,मोहम्मद आरिफ खान,अब्दुल गफूर साहब, तालिब खान, अब्दुल्लाह, मोहम्मद हारून उर्फ पान वाले बाबा, इत्यादि लोग मौजूद रहे।