
मुरादाबाद मंडल ब्यूरो सपना वर्मा
नजीबाबाद। बस से मोटरसाइकिल की टक्कर में हुए एक्सीडेंट में तीन युवकों की दर्दनाक मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
नजीबाबाद हरिद्वार रोड पर गांव फजलपुर मान उर्फ गडाइकी के पास एक रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन युवकों की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मच गया । बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों शवों को कब्जे में ले लिया।उत्तेजित ग्रामीणों ने चालक को गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनो को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने लोगों को समझा कर सड़क जाम नहीं करने दिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार गांव गड़ाईकी निवासी 20 वर्षीय शहजाद, 19 वर्षीय अफजाल और 21 वर्षीय नौशाद मंडावली के साप्ताहिक बाजार से घरेलू सामान खरीदकर शाम 5.30 बजे मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव के पास पहुंचे,रुदरपुर डिपो की तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों को 30 मीटर और एक युवक को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, कुछ दूरी पर चालक बस छोड़कर भाग गया।
तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, युवकों की मौत की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची तो कोहराम मच गया और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, पुलिस भी मौके पर पहुंची, गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की। लेकिन पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम नहीं लगने दिया. लोगों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश था कि एनएच फॉर लाइन निर्माण चल रहा है और अभी वन-वे सड़क का निर्माण किया गया है. जिस से हादसे हो रहे हैं। पुलिस बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से भेजने की तैयारी कर रही है।