CHATI ANKH logo.cdr

फ्लाईओवर ब्रिज पर विद्युतीकरण ना होने का मामला कुल 14 लाख 24 हजार की होगी रिकवरी, डिमोशन भी हुआ

WhatsApp Image 2023 12 25 at 10.30.07 PM

मुरादाबाद मंडल ब्यूरो सपना वर्मा

नजीबबाद…रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर ब्रिज में विद्युतीकरण में हुई लाखो की अनियमिताओं में संबंधित कर्मियों का डिमोशन के साथ रिकवरी भी होगी।

रायपुर मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 480 सेंट मैरी स्कूल के पास बने फ्लाईओवर ब्रिज पर पुल बनने के 8 साल बाद भी विद्युतीकरण ना होने के संबंध में आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत की थी जिसकी जॉच सेतू निगम के प्रबंध निदेशक स्तर से हुई इसी परिपेक्ष में यूपी सेतु निगम के गाजियाबाद कार्यालय में तैनात प्रबंध संयंत्र ए के सिंह ने आरटीआई कार्यकर्ता को बताया कि उक्त फ्लाईओवर ब्रिज के विद्युतीकरण के लिए वर्ष 2015 में 14 लाख 24 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई थी परंतु कार्य नहीं कराया गया और विभागीय स्तर की जॉच मे तत्कालीन उप परियोजना प्रबंधक यांत्रिक ओमप्रकाश श्रीवास्तव तथा तत्कालीन अवर अभियंता शिवकुमार को दोषी पाया गया।वही तत्कालीन उप परियोजना प्रबंधक यांत्रिक का डिमोशन कर सहायक अभियंता यांत्रिक बनाया गया तथा इनके सेवानिवृत्ति देयको से रिकवरी किए जाने के आदेश पारित किए गए हैं इसके अलावा तत्कालीन अवर अभियंता के वेतन से दंड स्वरूप सेवा संबंधी लाभ (वेतन) से रिकवरी संबंधी आदेश पारित किए जा चुके हैं और रिकवरी मासिक आधार पर प्रक्रियाधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *