CHATI ANKH logo.cdr

जिला बिजनौर में गुलदार ने फिर क्या रेंजर पर जानलेवा हमला।

WhatsApp Image 2024 04 29 at 7.47.01 PM

डॉ एम क्यू मलिक विशेष संवाददाता

बिजनौर । जिले में गुलदार के हमले से गाय भैंस बकरी के अलावा मानव जाति के किसान मजदूर महिलाओं बच्चों को गुलदार अपना शिकार बन चुके हैं इसका कोई ठोस फिर बंद होना नामुमकिन सा लगता है जब गुलदार ज्यादा हमले करने लगते हैं तो वन विभाग की टीम द्वारा ट्रैकसू करके गुलदार को पकड़ने सफलता मिल जाती है और कभी खाली हाथ भी लौटना पड़ता है दिन-ब-दिन घटनाएं बढ़ती जा रही है।

टीम के साथ गुलदार का रेस्क्यू करने गए थे वन रेंजर। गुलदार ने हमला कर वन रेंजर प्रदीप शर्मा को किया जख्मी।

आज तो नगीना थाना के गांव ज्ञानपुर में रिलैक्स यू करने गई वन विभाग की टीम के साथ ऐसी घटना घटी के गुलदार ने वन विभाग के रेंजर प्रदीप शर्मा को अपनी ही जान बचानो मुश्किल हो गई ।

गुलदार ने उन पर ही टूट पड़ा और कई बार हमला करके सर फाड़ दिया हाथ चबा लिया शरीर पर चोट के गहरे निशान है । किसी तरह उनके साथियों ने उन्हें बचा लिया लेकिन हालत गंभीर है अस्पताल में भर्ती करवाया दिया इलाज शुरू कर दिया गया है ।

देखने में आया है कि वन विभाग टीम के पास अपने बचाव के लिए भी पर्याप्त सामग्री नहीं है तो वह पीड़ितों को कैसे बचाएंगे उनकी जान को खुद खतरा है । सरकार जनता के साथ-साथ वन विभाग के लोगों की सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *