CHATI ANKH logo.cdr

यूपी के जिला बिजनौर में दरोगा ने दरोगा को किया अरेस्ट ।

WhatsApp Image 2024 04 29 at 12.47.39 PM

डॉक्टर एम क्यू मलिक विशेष संवाददाता की रिपोर्ट

बिजनौर । बेरोजगारी का आलम इस कदर बढ़ता जा रहा है कि अब नौजवान लड़के बिना परिक्षा दिये ही दरोगा की वर्दी पहन कर अवैध वसूली करने को ही अपना रोजगार मान ने लगे हैं। इतना ही नही दरोगा की वर्दी पहन कर आम जनता पर पुलिस वाला रोब भी क़ायम कर रहे है।

ताजा मामला सामने आया है। बिजनौर के नगीना से जहा पर बेरोजगारी से परेशान हल्दौर के गांव शेरपुर के रहने वाले सैंटी कुमार नाम के लड़के ने दरोगा की फर्जी वर्दी पहन ली और पुलिस वाला रोब कायम कर जनता से रुपय एठने की तैयारी शुरु करदी और नगीना के खो नदी पुल के पास खड़ा हो गया और वहा से गुजरने वाले वाहनों को रोककर ऑनलाइन चालान का हवाला देकर डरा धमका के रुपये वसूलने शुरु कर दिये।

जिसकी भनक नगीना पुलिस को लग गई। और फर्जी दरोगा को वर्दी पहने हुवे मोके से दबोच लिया। जब पुलिस ने फर्जी दरोगा से इस मामले मे पूछताछ की तो उसने बताया की उसका पिता होमगार्ड है। और पिता को वर्दी पहने देखकर कर उसको भी वर्दी पहने का शोक चढ़ता था।

हालाकि लड़के ने कई बार पुलिस परीक्षा दी लेकिन वो सफल नही हो पाया लेकिन उसने हार नही मानी और बिना परीक्षा पास किये ही दरोगा बन बैठा। और दरोगा की फर्जी वर्दी सिलवा कर उसको पहनने के बाद चालान काटने के नाम पर रुपये एठने की स्कीम बना डाली लेकिन इस फर्जी दरोगा को सायद ये मालूम नही था बिजनौर मे एसपी नीरज कुमार जादौन का ठंडा सख्त है।

उनके सामने कोई भी फर्जी काम नही चल पा रहा है। और वो ही हुआ फर्जी दरोगा सेंटी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मालूम हुआ कि यह इससे पहले भी दो बार इस तरह का काम कर अवैध वसूली कर चुका है और बेरोजगारी का रोना रोता है । बीएससी की परीक्षा वर्धमान कॉलेज बिजनौर से की है । नौकरी न मिलाना घर में पैसों की तंगी का होना और बेरोजगारी इसको ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर करती है ।

लेकिन इसे किसी भी तरह से वेध नहीं करार दिया जा सकता है । बार एसोसिएशन धामपुर के पूर्व अध्यक्ष शहजादा परवेज ने कहा है कि यह असंवैधानिक काम है । ऐसे कामों से बच्चों को दूर रखें और सरकार से भी आग्रह है कि इन नौजवानों को भटकने और गलत रास्तो पर चलने बचाने के लिए इनके रोजगार की व्यवस्था करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *