
डॉ.एम. क्यू. मालिक विशेष संवाददाता
शेरकोट । हार्ट अटैक की बढ़ती वारदात कब किसको लील जाए कुछ पता नहीं सड़क दुर्घटनाएं और हार्ट अटैक से मरने वालों की तादाद दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ रही है ।
शानू अब्बासी पुत्र डॉक्टर फरहतुल्लाह निवासी मोहल्ला शेखान शेरकोट आयु 35 वर्ष के अचानक रात 1:00 बजे सीने में दर्द हुआ हुआ था जिसे फौरन हाइट धामपुर डॉक्टर को दिखाए जहां ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल बढ़ा हुआ बताया गया डॉक्टर से पहले कुछ कर पाता कि अचानक सालों ने दम तोड़ दिया ।
शानू मिलनसार खुश मिजाज लड़का था और दोने पत्तल प्लास्टिक के सामान की दुकान बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास दुकान करता था। शानू के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे है जिनका रो रो कर बुरा हाल है दुकानदारों और मोहल्ला पड़ोस में गमगीन माहौल है । बाद नमाज जोहर शानू का आबाई कब्रिस्तान में दफिना कर दिया गया ।
शेख कमरुल इस्लाम पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका मेंबर बरकतुल्लाह डॉक्टर फसीउल्लाह इंतखाब आलम आफताब आलम मोहम्मद इस्माइल विपिन कुमार बेबी शीलचंद रस्तोगी अजमतउल्लाह अब्बासी शेख कासिम मलिक वरिष्ठ पत्रकार खालिद पठान अरमान सैफी मेहता वसीम सोहेल इद्रीसी हुजैफा फरीदी कृष्ण कुमार डाटा नईमुद्दीन डॉक्टर शाहनवाज आदि ने इजहार अफसोस करते हुए अल्लाह से दुआ की है कि घरवालों को सबरे जमील अता फरमाए और मरने वाले को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम दे आमीन ।