CHATI ANKH logo.cdr

Aligarh News: पटरी पर लौटती सराय सुल्तानी, उपद्रव में तीन और गिरफ्तारी

सराय सुल्तानी में दो समुदाय के बीच हुई मारपीट व पथराव के बाद तैनात पुलिसकर्मी व खुली दुकानें
सराय सुल्तानी में दो समुदाय के बीच हुई मारपीट व पथराव के बाद तैनात पुलिसकर्मी व खुली दुकानें

अलीगढ़ के सराय सुल्तानी में पथराव के मामले में पुलिस ने तीन नामजद की और गिरफ्तारी कर ली है। बुधवार को पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेजा। अब हालात सामान्य हाेते जा रहे हैं। बाजार खुल रहा है और आवागमन भी सुचारू हो गया है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पास शहर के अतिसंवेदनशील सराय सुल्तानी इलाके में सोमवार रात हुए सांप्रदायिक टकराव के बाद तनाव के बीच इलाका अब पटरी पर लौटने लगा है। हालांकि अभी तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल की राउंडवार तैनाती बरकरार है।

मुकदमों में नामजद पक्ष के पुरुषों के गायब होने के कारण उनकी दुकानों पर ताले हैं, जबकि अन्य बाजार धीरे-धीरे खुलने लगा। इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद की और गिरफ्तारी कर ली है। बुधवार को पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेजा।

सोमवार रात को जब नॉनवेज होटल पर खाना लेने पहुंचे पक्की सराय के ताला व्यापारी परिवार के युवकों की पिटाई के बाद सांप्रदायिक टकराव हो गया था। इस दौरान पथराव व हवाई फायरिंग तक हो गई। इस मामले में गैर समुदाय के होटल संचालक पक्ष के 19 नामजद व 40 अज्ञात आरोपियों पर दो मुकदमे दर्ज किए गए। हालांकि दूसरे पक्ष की ओर से भी दो तहरीर दी गईं, मगर उनकी अभी सीओ स्तर से जांच जारी है।

इस मामले में दो आरोपी होटल संचालक मेराज व उसका नौकर साजिद मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिए गए थे। बुधवार सुबह तीसरा आरोपी जीशान उर्फ शानू भी गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया गया। दो अन्य आरोपी शमशाद और मेहताब भी गिरफ्तार हो चुके हैं। इस तरह से अब तक इस मामले में पांच गिरफ्तारी कर ली गई हैं।

इलाके में हालात अब पटरी पर लौटने लगे हैं। नामजद पक्ष के पुरुषों के मोहल्ले से गायब होने के कारण उनके प्रतिष्ठान बंद हैं, जबकि कुछ नॉनवेज होटल खुलने नहीं दिए गए। बाकी बाजार पूरी तरह खुल गया। हालांकि आवाजाही शुरू हो गई है। मगर अभी इस आवाजाही में तनाव देखने को मिल रहा है। इलाके में 24 प्वाइंटों पर पुलिस, पीएसी, आरएएफ तैनात है। समूचे इलाके में 25 दरोगा, 5 इंस्पेक्टर व तीन सीओ राउंडवार लगातार निगरानी कर रहे हैं। इधर नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमों की दबिश व उनकी भूमिका को लेकर जांच पड़ताल में भी पुलिस लगी है। इस दौरान कई घरों में महिलाओं के अलावा कोई पुरुष नहीं मिला, जिसे लेकर पुलिस उन परिवारों में हिदायत देकर लौट गई।

शहर के अन्य इलाकों में हालात पूरी तरह सामान्य
इस घटना के बाद बुधवार को शहर के अन्य इलाकों व सराय सुल्तानी के आसपास के इलाकों में हालात पूरी तरह सामान्य रहे। इस दौरान सराय सुल्तानी सहित आसपास के समूचे इलाके में ड्रोन कैमरों से निगरानी जारी रही। जिस मकान की छत पर जो भी कुछ संदिग्ध दिखाई देता है, वहां जाकर पुलिस टीम टोका टाकी करती है। साथ में दिन में भ्रमण करती पुलिस व आरएएफ की टुकड़ियां लगातार लोगों से समन्वय बनाए रखने व हालात को सामान्य रखने के लिए संदेश दे रही हैं।

सराय सुल्तानी इलाके में पूर्ण रूप से शांति है। बाजार भी सामान्य रूप से खुल रहा है। अराजकों को पुलिस टीमें लगातार तलाश रही हैं। तीन आरोपी जेल भेज दिए गए हैं, कुल पांच गिरफ्तारी हो चुकी हैं। एहतियातन पुलिस व आरएएफ तैनात है। शहर में सेक्टर स्कीम लागू है और सासनी गेट इलाके में पुलिस बल तैनात है। किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।-कलानिधि नैथानी, एसएसपी

शहर भर के अराजक तत्वों को जारी होंगे नोटिस
सराय सुल्तानी विवाद के बाद पुलिस ने जहां दो दर्जन खास लोगों को रडार पर लिया है। वहीं इस घटना के बाद आने वाले समय में निकाय चुनाव के मद्देनजर शहर भर में खुराफाती चिह्नित किए जा रहे हैं। इन सभी को पुलिस रिपोर्ट के आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत से नोटिस जारी कराए जाएंगे। इसमें शहर के सासनी गेट, देहली गेट, कोतवाली, रोरावर क्षेत्र के लोग चिह्नित किए जा रहे हैं। इन्हें पाबंद करने के साथ नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके बाद इन्हें किसी भी घटना के लिए जिम्मेदार माना जाएगा।

सराय सुल्तानी सहित शहर भर के मीट विक्रेता रडार पर
महानगर के सराय सुल्तानी में हुए फसाद के बाद इस इलाके के साथ-साथ शहर के अन्य इलाकों की मीट व नॉनवेज होटल की दुकानें भी रडार पर आ गई हैं। अब शहर भर में इनकी भूमि के लिए राजस्व टीमों के साथ-साथ लाइसेंस के लिए एफडीए व नगर निगम से जांच शुरू कराई जा रही है। इसके बाद ही सराय सुल्तानी की इन दुकानों के खुलने को लेकर निर्णय होगा। सवाल यह खड़ा हो रहा है कि अगर ये दुकानें अवैध रूप से संचालित हैं तो इन्हें एफडीए या नगर निगम से लाइसेंस कैसे मिला। अगर लाइसेंस नहीं हैं तो संचालित कैसे हो रही थीं। इसके चलते इनकी दुकानों के अलावा शहर भर की दुकानों की जांच कराया जाना तय हुआ है। इंस्पेक्टर सासनी गेट थाना देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सराय सुल्तानी में जांच के बाद ही नॉनवेज होटल व मीट-मटन की दुकानें खुलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *