अलीगढ़ मंडल ब्यूरो सुबुही गफूर
श्री प्रवेश कुमार पुत्र नेत्रपाल ग्राम भुजिया बुजुर्ग थाना सिरसागंज थाना उपरोक्त आकर। की सूचना दी के खेत पर रखा इंजन पंप सेट के अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त सूचना पर थाना सिरसागंज पर मुकदमा संख्या 028/23 धारा 379 पंजीकृत किया गया है। घटना की सीधी अनावरणएवं चोरी की गिरफ्तारी हेतु। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निकट प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसागंज के निदेशक किया गया था। आदेश का अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट प0क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना। सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17/1/023 की रात्रि में ही आराम चौराहे के पास से 6 अभियुक्त,1 निवेदन,2 शैलेंद्र,3 मंजेश कुमार,4 दिनेश,5 गोपाल,उर्फ़ नवाब हुसैन 6 संतोष/घेराबंदी कर मैजिक पिकअप में लाधा पंप सेट इंजन सहित गिरफ्तार किया गया है। सीधे चोरों की घटना सफल अनावरण करते हुए चोरों पंपसेट सहित छह अभियुक्त गढ़ के गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त ने बताया कि हम सब लोग दिन में रैंक करते हैं। तथा सुनसान जगह ही को जहां कोई इंजन रखा हुआ। देखा तो तो हम लोग रात में गाड़ी में लादकर आगरा ले जाकर चाचा कबाड़ी की दुकान मोहल्ला कलवारा आगरा में बेच देते हैं। मैक्स गाड़ी के अंतर्गत धारा 207 एमपी एक्ट मैसेज की गई। अभियुक्तों के पास आवश्यक कार्रवाई हेतु मैं न्यायालय के समक्ष पेश किए जा रहे हैं।