CHATI ANKH logo.cdr

लाहौर में ड्रग्स के लिए भीड़ी स्कूल की छात्राएं, वायरल वीडियो में लात घूंसे बरसाते हुए नजर आए !

WhatsApp Image 2023 01 21 at 22.29.42

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में पुलिस ने चार छात्राओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि ये चारों छात्राएं लाहौर के एक टॉप प्राइवेट स्कूल में कथित तौर पर अपनी एक साथी छात्रा को ‘ड्रग्स’ के लिए प्रताड़ित कर रही थीं.पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में पुलिस ने चार छात्राओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि ये चारों छात्राएं लाहौर के एक टॉप प्राइवेट स्कूल में कथित तौर पर अपनी एक साथी छात्रा को ‘ड्रग्स’ के लिए प्रताड़ित कर रही थीं.
अब मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

मारपीट का वीडियो वायरल

यह घटना 16 जनवरी को लाहौर के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (DHA) स्थित अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल में हुई थी. स्कूल में पीड़ित छात्रा को उसके सहपाठियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों लड़कियां पीड़िता के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक रही हैं. यही नहीं चारों लड़कियां पीड़िता को गाली देती हैं और उसे “सॉरी कहने” के लिए कहती हैं.

ड्रग लेते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया…

पीड़ित छात्रा के पिता इमरान यूनिस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने चारों लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस एफआईआर के मुताबिक, पीड़ित छात्रा ने स्कूल कैंपस में ड्रग लेते हुए क्लास फेलो का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था.

चारों लड़कियों में से एक बॉक्सर- पिता

पीड़ित लड़की के पिता ने एफआईआर में कहा, “चारों लड़कियों में से एक बॉक्सर है और उसने पीड़िता के चेहरे पर मुक्के मारे, जबकि दूसरी ने लात मारी. इससे पीड़िता के चेहरे पर चोटें आई हैं. एक अन्य लड़की ने उसका गला घोंटने की कोशिश की.” कैपिटल सिटी पुलिस लाहौर और पंजाब पुलिस ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *