बुजुर्ग का कुचला पैर पुलिस ने सीएचसी इगलास किया रैफर
अलीगढ के कोतवाली इगलास के कस्बे में बिजली घर के समीप तेज गति से आरहे एक ट्रक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी टक्कर लगते ही बुजुर्ग जमीन पर जा गिरा इस दौरान बुजुर्ग का पैर बुरी तरह से कुचल गया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना इगलास पुलिस को दी मौके पर पहुचे कोतवाल इगलास सुरेंदर कुमार पांडेय ने घायल बुजुर्ग को सीएचसी इगलास में भर्ती कराया गया है जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जारही है बताया जाता है निहाल सिंह पुत्र जगदीश उम्र 58 वर्ष जो कि भरतपुर गांव के रहने वाले है,बिजलीघर इगलास बिल जमा करने जारहे थे तभी अचानक मथुरा की ओर से तेज गति से आरहे ट्रक ने उनमे टक्कर मार दी इगलास पुलिस के द्वारा टक्कर मारने वाले ट्रक को पीछा करते हुए ट्रक व ट्रक चालक को हिरासत में लेलिया है और इगलास पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हिंदी दैनिक छठी आंख समाचार से जिला ब्यूरो चीफ अनीस अहमद की रिपोर्ट अलीगढ़