CHATI ANKH logo.cdr

बिजलीघर के पास बिल जमा करने जारहे बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर

बुजुर्ग का कुचला पैर पुलिस ने सीएचसी इगलास किया रैफर

Screenshot 20231203 205329

अलीगढ के कोतवाली इगलास के कस्बे में बिजली घर के समीप तेज गति से आरहे एक ट्रक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी टक्कर लगते ही बुजुर्ग जमीन पर जा गिरा इस दौरान बुजुर्ग का पैर बुरी तरह से कुचल गया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना इगलास पुलिस को दी मौके पर पहुचे कोतवाल इगलास सुरेंदर कुमार पांडेय ने घायल बुजुर्ग को सीएचसी इगलास में भर्ती कराया गया है जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जारही है बताया जाता है निहाल सिंह पुत्र जगदीश उम्र 58 वर्ष जो कि भरतपुर गांव के रहने वाले है,बिजलीघर इगलास बिल जमा करने जारहे थे तभी अचानक मथुरा की ओर से तेज गति से आरहे ट्रक ने उनमे टक्कर मार दी इगलास पुलिस के द्वारा टक्कर मारने वाले ट्रक को पीछा करते हुए ट्रक व ट्रक चालक को हिरासत में लेलिया है और इगलास पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी दैनिक छठी आंख समाचार से जिला ब्यूरो चीफ अनीस अहमद की रिपोर्ट अलीगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *