CHATI ANKH logo.cdr

कार टक्कर मारती हुई मौके से फरार हो गई भाई बहिन घायल

बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने जा रही भाई के साथ कार टक्कर मारती हुई मौके से फरार हो गई भाई बहिन घायल

IMG 20231203 203659

अलीगढ़ थाना खैर क्षेत्र के गांव अहरौला निवासी वीरपाल सिंह ने बताया कि मेरी बेटी रेनू गुरुवार की सुबह 7:30 बजे अपने भाई मिथुन उर्फ भोला के साथ बाइक पर बैठकर परीक्षा देने के लिए डिग्री कॉलेज जा रही थी जैसे ही वह मानपुर खुर्द पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही कार बाइक को टक्कर मारती हुई मौके से भाग गई जिसमें दोनों भाई बहिन गंभीर रूप से घायल हो गई घटना घटित होते ही काफी संख्या में रहांगीर एवं ग्रामीण इकट्ठे हो गए जानकारी परिजनों को दे दी सूचना मिलते ही परिवारजन मौके पर आ गए दोनों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र खैर ले गए वहां से दोनों की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया घटना की जानकारी भाई बहिन के पिता वीरपाल सिंह ने दी मेरा बेटा बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए जा रहा था कार टक्कर मारती हुई भाग गई

हिंदी दैनिक छठी आंख समाचार से जिला ब्यूरो चीफ अनीस अहमद की रिपोर्ट अलीगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *