
जिला बिजनौर से मंडल ब्यूरो चीफ सपना वर्मा की रिपोर्ट
नजीबाबाद। आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन की एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने पत्रकारों के उत्पीड़न पर भी चर्चा की। सोमवार को नगर के मोटा आम स्थित आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन के कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में बोलते हुए मुरादाबाद मंडल उपाध्यक्ष महोम्मद अकरम उस्मानी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए, संगठन के लिए कार्य करे, उन्होंने कहा कि मुरादाबाद मंडल के पांचो जिलों में जिला कमेटी व नगर इकाई का गठन किया जाएगा, ताकि संगठन को मजबूती मिल सके। अनुज शर्मा ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न के लिए आईरा संगठन कार्य कर रहा है। नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता व शहजाद मालिक के संचालन में आयोजित बैठक में नगर अध्यक्ष सूरज कुमार नगर सचिव सलमान, सपना वर्मा, अनुज शर्मा, महमूद रजा, नादिर रणवीर सिंह निराला, आसिफ हुसैन एडवोकेट, लोकेंद्र सिंह शेरखान मोहम्मद अरशद,आदि मौजूद रहे।