
आगरा से मंडल ब्यूरो अंजुम अंसारी
सूफी संत मंलग मुस्लिम राष्ट्र मंच के सभी साथी राष्ट्रीय संयोजक कल्लू अंसारी व महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजिका अंजुम अंसारी ने 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुलशन पब्लिक स्कूल में झंडारोहण करते समय अपने संबोधन में कहा कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर बसंत पंचमी का भी पर्व है जिसको धूमधाम से मनाया जा रहा है लेकिन आज एक दुःख है कि राधास्वामी मत के जो गुरु थे उनका भी आज निधन हो गया है।

यह हम सबके लिए बहुत ही दुःख की बात है क्योंकि वह आगरा यूनिवर्सिटी के दो बार वाइस चांसलर रहे हैं और शिक्षा के युग में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है ।आज हमारा देश पूरी दुनिया के मुकाबले में आज की आर्थिक स्थिति से पांचवें नंबर पर है जो हमारे देशवासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है ।इसके लिए हमारा युवा वर्ग, डॉक्टर्स ,इंजीनियर ,साइंसटिसटों का बहुत बड़ा योगदान रहा है ।आज भारत आत्मनिर्भरता के रूप में 70% अपने पैरों पर खड़ा हो चुका है। एक जमाना वह था कि जब एक सुई का आयात भी जर्मन और जर्मनी से भारत करता था आज भारत चांद पर पहुंचकर पानी की खोज करके और वहां पर मानव को रहने की तैयारी में जुट गया है और आज भारत पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बन चुका है और अपने पैरों पर खड़ा है हमारे देश के सैनिक किसी भी धर्म जात के हो वह भारत मां व देश वासियों की सुरक्षा के लिए सदा तत्पर रहते हैं। थंड , गर्मी और बारिश झेलते हुए अपने देशवासियों को आराम की नींद सुलाते हैं। और हमेशा दुश्मन से मुकाबले के लिए तत्पर तैयार रहते हैं एक समय वह था छोटे से छोटा देश भी हमें युद्ध की धमकी देता था लेकिन आज महाबली के रूप में चीन की भी हिम्मत नहीं जो भारत की तरफ बुरी निगाह उठा कर देख सके तिब्बत में हमारे सैनिकों ने 1 इंचौ भूमि पर चीनियों का कब्जा नहीं होने दिया है और उनको मार कर भगा दिया है आज भारत दुनिया की बहुत बड़ी ताकत बन कर उभरने का कारण भारत की एकता अखंडता हैं।भारत को कुछ राजनीतिक लोग कमजोर करने की कोशिश में लगे हुए हैं इसलिए हमारे देश की सुप्रीम कोर्ट को भी यह कहना पड़ा कि नफरती भाषणों से एक दूसरे के प्रति नफरत उत्पन्न होती है और यह नफरत एक ऐसा राक्षस है जो किसी को नहीं छोड़ता सभी धर्म और जाति के लोग इस नफरत के राक्षस के शिकार हो जाते हैं हमको अपनी एकता और अखंडता को अपने गंगा जमुनी तहजीब को अपने भारतीय संस्कृत को सदैव कायम रखना है हम किसी भी धर्म जात के हो हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई तभी सब सुरक्षित है जब हमारा देश सुरक्षित है और हमारा देश एक बहुत बड़ी ताकत के लिए आगे बढ़ रहा है। यह हमारे एकता का ही नतीजा है। हम सब लोग को मिलकर भारत को राष्ट्रीय गुरु बनाने के लिए अपने खून की एक एक बूंद भी देनी पड़ी तो हम सब देने को तैयार है ।भारत को राष्ट्र गुरु बनाने के लिए हमारे खून की भी जरूरत पड़ेगी तो हम अपने देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देने को तैयार हैं कोरोना का समय पूरी दुनिया में आपदा के रूप में आया। पूरी दुनिया में करोड़ों लोग की जाने चली गई लेकिन भारत ने देशवासियों के लिए चिंता करते हुए 10 महीने के अंदर ही वैक्सीन तैयार की और करोड़ों लोगों को आपदा महामारी से बचा लिया ।यह बहुत बड़ा हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का और हमारे डॉक्टर का , बहुत बड़ा योगदान रहा है ।पूरा देश पूरी दुनियां आर्थिक स्थिति से चरमरा उठी लेकिन भारत में अपने देशवासियों को खाद्य पदार्थ देखकर किसी भी गरीब को भूखा नहीं मरने दिया ।यह हमारे प्रधानमंत्री जी का बहुत बड़ा कार्य रहा है ।पूरी दुनियां ने देखा और सुना कि भारत ने आत्मनिर्भर बनकर दिखा दिया है ।पूरी दुनियां ने इसकी सराहना की है ।एक दिन वह था कुछ वजह से राष्ट्र भारत को राष्ट्र संघ का सदस्य होने के लिए रोकते थे लेकिन आज हमारे देश के प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत को 2G 20 राष्ट्रीय की अध्यक्षता करने का मौका भारत को मिला है ।यह बहुत बड़े गौरव की बात है ।हमारे देशवासियों के लिए हमारे देश की बेटियां भी आज हर क्षेत्र में अपना बहुत बड़ा योगदान दे रही है और भारत का गौरव बढ़ा रही है। यह भी बहुत बड़े गौरव की बात है जिस घर की बेटी पढ़ी लिखी होगी वह घर आगे चलेगा ,भूलेगा और तरक्की करेगा ।आज मुस्लिम राष्ट्र मंच देश के उन तमाम शहीदों को नमन और याद करता है जिन्होंने देश के खातिर शहादत हासिल की है। इस अवसर पर छात्र और छात्राओं को और सभी क्षेत्रवासियों को व कार्यकर्ताओं को लड्डुओं का वितरण किया गया।
जय हिंद जय भारत