
अलीगढ़ 26 जनवरी 2023 मंडल ब्यूरो सुबुही गफूर
अलशिफा एजुकेशनल अकैडमी मैं गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराया गया राष्ट्रगान गाया गया|
उसके बाद स्कूल के छात्रों और शिक्षकों और अतिथियों ने परेड की फिर छात्रों ने स्कूल में बहुत से प्रोग्राम किए जैसे नाटक देशभक्ति गीत सॉन्ग इस मौके पर सरकारी स्कूल के कई अध्यापक भी मौजूद रहे जिनको गालिब अकैडमी दिल्ली में वासिल चौधरी कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रेसिडेंट ने पूरे भारत के टीचर्स को सम्मान समारोह में बुलाया था नेशनल उर्दू अवार्ड से नवाजा गया था जिसमें अलीगढ़ से निषात फातिमा अलशिफा एकेडमी की मैनेजर,नुसरत जहां कमपोजिट सरकारी बरौली स्कूल की टीचर्,सफीउल्लाह बिजौली, जेबा सेपतन बहादुरपुर कोटा, फेमिना प्राइमरी स्कूल नगला पटवारी, मोहम्मद जाहिद चंधोखा, शीबा परवीन प्राइमरी स्कूल जमालपुर, माहे जहरा छपोटा अतरौली,इन सब को गालिब अकैडमी मैं 14 जनवरी 2023 को सर्टिफिकेट से नवाजा गया था |इन सब शिक्षकों को 26 जनवरी के मौके पर निषात फातमा मैनेजर (अलशिफा एजुकेशन अकैडमी) ने पूरे सम्मान के साथ अपने स्कूल में आमंत्रित किया प्रोग्राम की सब ने मिलकर बहुत सराहना की और हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया और छात्रों को सब अतिथियों ने गणतंत्र दिवस के बारे में बताया और क्यों मनाया जाता है यह भी छात्रों को समझाया स्कूल के टीचर और छात्रों का पूरा योगदान रहा इस प्रोग्राम को समाप्त करने में इस मौके पर स्कूल की कमेटी के कोऑर्डिनेटर मोहम्मद अली डायरेक्टर आदिल अली, नेहा परवीन भी उपस्थित रही |