
कलम की ताकत पत्रकार महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा थाना प्रभारी से समस्या के समाधान की संवाद
कलम की ताकत पत्रकार महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुंवर आरिफ अली खान, ने कलम की ताकत पत्रकार महासंगठन के माध्यम से थाना पहासू इंस्पेक्टर से समस्या के समाधान की बातचीत की। इस बातचीत में इंस्पेक्टर ने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि समस्या का निदान जल्दी ही किया जाएगा। संगठन के सभी पदाधिकारी ने इस वार्ता को समर्थन दिया और थाना प्रभारी के साथ मधुर वार्तालाप किया।
इस उत्तर प्रदेश के पहासू इलाके में हुई इस बातचीत में निम्नलिखित पत्रकार शामिल रहे:
प्रदेश अध्यक्ष, महिला विंग, रजनी रावत
प्रधान संपादक, दैनिक छटी आंख समाचार पत्र, वाई के चौधरी
मंडल उपाध्यक्ष, रविंद्र आनंद
पत्रकार, वसीम खान
पत्रकार, हुजैफा खान
पत्रकार, चौधरी एम आई खान
और अन्य पत्रकार।
इस वार्ता से समाचार यह है कि समस्या का समाधान जल्दी ही होगा, जिससे समाज में उत्तर प्रदेश के पहासू इलाके के लोगों को राहत मिलेगी।