
राष्ट्रीय गौ रक्षा दल के संस्थापक आचार्य श्री यति सत्यमित्रानंदगिरी महाराज जी और 1008 श्री श्री महामंडलेश्वर शिवानिजी कथाकार शिवमूर्ति माताजी जी ने पंडित राधा किशोरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से कार्य मुक्त किया है।
उनकी जगह अलीगढ़ निवासी चित्रा उपाध्याय जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण कदम के बाद, संस्थापक आचार्य यति सत्यमित्रानंदगिरी महाराज जी, 1008 श्री श्री महामंडलेश्वर शिवानिजी, और कथाकार शिवमूर्ति माताजी ने उनके समर्थकों को आभार व्यक्त किया।
इस सफलता के मौके पर, हरिओम उपाध्याय, पुष्पेंद्र उपाध्याय, लव शर्मा, कुलदीप शर्मा, कीर्ती शर्मा, रिद्धि, सिद्धि आदि उनके समर्थन में खुशी की लहर में डूबे।