CHATI ANKH logo.cdr

एक तो भीषण गर्मी की मार,ऊपर से ट्रांसफार्मर हो गया बेकार ।

WhatsApp Image 2024 05 09 at 8.50.46 PM

डॉ,एम, क्यू , मालिक विशेष संवाददाता

शेरकोट बिजनौर । एक सप्ताह से गर्मी अपना विकराल रूप लेती जा रही है । दोपहर में चलने वाली गर्म हवाएं जिन्हें लूऐं कहां जाता है अपने पिरकोप से लोगों को बीमारी की चपेट में ले रही हैं खासकर बच्चे उल्टी दस्त का शिकार हो रहे हैं।

उधर शेरकोट बिजली घर पर 5 केवो के दो ट्रांसफार्मर है जिसमें एक ट्रांसफार्मर 8 मई से खराब पड़ा है अब एक ट्रांसफार्मर से शहर में अदल बदल करके सप्लाई दी जा रही है । जिससे जनता व्याकुल हो उठी है ।

दिन किसी तरह से कट जाता है पर रात को भी सुकून नहीं मिलता लोग छतों, चौराहों, सड़कों, बैठकों पर अपनी रात गुजार रहे हैं । विद्युत विभाग ज ई का कहना है कि ट्रांसफार्मर ठीक करने का प्रयास जारी है जब तक ट्रांसफार्मर सही नहीं होता है तो इसी तरह विकलपिक विद्युत सप्लाई देने के लिए ही एक रास्ता है ।

हम लोग विद्युत सप्लाई सुचारु करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं ।

डॉ सैफ उल हक ठाकुरअर्जुन सिंह आफताब आलम डॉक्टर फसी उल्लाह अब्बासी काजी शमीम अहमद प्रिंसिपल इजहार अहमद सिद्दीकी मोहम्मद असलम इकरार अहमद शेख मतीन शमशाद हुसैन अनीस ठेकेदार शमशाद कस्सार, दाऊद आलम आदि ने मांग की है कि ट्रांसफार्मर सही होने तक दूसरे ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर के उस से सप्लाई दी जानी चाहिए ताकि इस भीषण गर्मी से जनता को कुछ राहत मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *