
दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के मरघट रोड गली नंबर 3 की है जहाँ स्कूटी सवार दबंग युवकों के द्वारा बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी गई जिसका विरोध करने पर स्कूटी पर सवार दबंग लोगों ने बाइक सवार युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया तो वहीं घायल के द्वारा नुकीली चीज़ से घायल करने का आरोप लगाया है इधर मामले को लेकर घायल के द्वारा क्षेत्रीय पुलिस को अवगत करवाते हुए दंबगो के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है तो वहीं पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया और मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही है जानकारी देते हुए सादिक पुत्र सद्दु के द्वारा बताया गया कि वह बाइक के द्वारा अपने घर आ रहा था इसी दौरान सामने से आए स्कूटी पर सवार तीन लोगों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिसके कारण वह बाइक समेत नीचे गिर गया जब इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया आरोप है उसके पेट और गर्दन पर नुकीली चीज़ से हमला कर घायल किया गया है जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया है
हिंदी दैनिक छठी आंख समाचार से जिला ब्यूरो चीफ अनीस अहमद की रिपोर्ट अलीगढ़