
रेस्क्यू टीम ने सूचना कर्ता को ही उतारा गंदे नाले में
अलीगढ लोधा:थाना रोरावर क्षेत्र के मथुरा पुल के पास शनिवार रात्रि में अचानक एक कमजोर गाय फिसलकर गंदे नाले गिर गयी और रात भर गंदे पानी में ही रात बिताई आठ घंटे भूखे प्यासे युवक ने की देखभाल इगलास के गांव लालपुर निवासी अर्जुन राठोर रविवार सुबह किसी काम से अलीगढ शहर आया था जब नाले में फंसी गाय को देखा तो उससे रहा न गया सोचा विचारी के बाद किसी राहगीर के फोन से नगर निगम को सूचित किया और इंतजार करते करते शाम हो गयी शाम को किसी राहगीर के मोबाइल से कंट्रॉलरुम पर सूचना दी सूचना पर पहुंची पीआरवी 761 के कर्मी भीकम यादव व विमलेश कुमार ने अग्निशमन की रेस्क्यू टीम को बुलवाया सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सूचना कर्ता को नाले में घुसाकर गाय को बाहर निकलवाया।
हिंदी दैनिक छठी आंख समाचार से जिला ब्यूरो चीफ अनीस अहमद की रिपोर्ट अलीगढ़