CHATI ANKH logo.cdr

“होली पर पुलिस की हाई अलर्ट: रूट्स पर डायवर्ट, अधिकारियों ने बधाई दी”

छटी आंख समाचार पत्र, अलीगढ़: होली के दूसरे दिन भी यातायात में परिवर्तन, सेक्टर स्कीम प्रभावी; बिजली, साफ-सफाई, पेयजल और इमरजेंसी सेवाओं के लिए विभागों का अलर्ट”

Aligarh Police high alert on the festival of colors Holi

“अलीगढ़ जिले में 25 मार्च को होली का जश्न; सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील शहर में मजबूत सुरक्षा इंतजाम। पुलिस हाई अलर्ट मोड में; एसएसपी संजीव सुमन ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।”

25 मार्च को होली के दूसरे दिन भी यातायात परिवर्तित रहेगा, शहर में सेक्टर स्कीम भी प्रभावी रहेगी। बिजली, साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, और इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संबंधित विभागों में अलर्ट जारी है। डीएम विशाख जी और एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिस अधिकारियों और मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि संभ्रांत लोगों की मदद से होली का त्योहार शहर और जिले में मनाया जाए। गड़बड़ी करने वालों के प्रति नरमी और पक्षपात की जरूरत नहीं है। इस दौरान थाना और चौकीवार क्यूआरटी तैयार किए जाएंगे और पूर्व के झगड़ों वाले स्थानों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। नगर निगम ने धूल और जुमे की नमाज के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं और पुराने शहर के कुछ मिश्रित आबादी वाले इलाकों में बैरियर्स लगवाए गए हैं ताकि जिन लोगों को होली से परहेज है, उन इलाकों में हुरियारे न जा सकें।

होली को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी। आरएएफ और पीएसी द्वारा मिश्रित आबादी वाले इलाकों में लगातार गश्त की जा रही है। – संजीव सुमन, एसएसपी

आईजी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से दिए जरूरी टिप्स
आईजी रेंज शलभ माथुर ने रविवार दोपहर रेंज के चारों पुलिस कप्तानों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक ली। इस दौरान होली पर सुरक्षा इंतजाम, यातायात व्यवस्था, जरूरी संसाधनों आदि पर निर्देश दिए। कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। होली के दिन पुलिस सतर्क रहे। अन्य विभागों से सामंजस्य रखे और खुद पुलिस की होली बेहद अनुशासन में रहकर खेले। यातायात इंतजामों और दुर्घटना वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए।

अधिकारियों ने दी होली की बधाई

होली गिले शिकवे भूल, सभी को गले लगाने का त्योहार है। होली की सभी मंडलवासियों को हार्दिक बधाई। जनता से अपील है कि शांति और संयम, सौहार्द का परिचय देकर त्योहार मनाएं। –चेत्रा वी, मंडलायुक्त

मंडल के सभी लोगों व पुलिस कर्मियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार प्रेम, आपसी भाईचारे का प्रतीक है। सभी पुलिसकर्मी इस बात को चरितार्थ करें। जनता के मन में पुलिस के प्रति प्रेम, भाईचारे की भावना पैदा करें।- शलभ माथुर, आईजी

होली की जिले की जनता को ढेर सारी बधाई। सभी लोगों से अपील है कि इस त्योहार को आपसी भाई चारे के साथ मनाएं। त्योहार पर प्रेम जताने के साथ ही कोरोना से अपनों की परवाह भी करें।-विशाख जी, डीएम

जिलेवासियों को होली की बहुत-बहुत बधाई। जनता से अपील है कि वह सौहार्द, प्रेम, भाईचारे के प्रति इस त्योहार को संयम और शांति के साथ मनाए। किसी तरह की गड़बड़ी पर पुलिस की मदद लें।-संजीव सुमन, एसएसपी

यह हैं अतिरिक्त इंतजाम
  • एक कंपनी पैरामिलिट्री और एक कंपनी पीएसी शहर में
  • साठ से अधिक प्वाइंटों पर पुलिस पिकेट तैनात
  • प्रत्येक थाने और प्रत्येक चौकी पर एक-एक क्यूआरटी

यातायात इंतजाम

  • प्रत्येक थाने में तीन-चार प्रमुख मार्गों पर लगेंगे बैरियर
  • 24 मार्च सुबह से प्रमुख मार्गों पर वाहन भी प्रतिबंधित

शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

शहर में होली पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर 25 मार्च को भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन वाहनों को हाईवे बाईपास होकर गुजारा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे आवागमन में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि होली को लेकर शहर में रूट डायवर्जन किया गया है। सोमवार शाम आठ बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।

रूट रहेगा डायवर्ट

दिल्ली-बुलंदशहर की ओर से सारसौल चौराहे की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन, आगरा/मथुरा रोड की तरफ से सासनीगेट चौराहे की ओर आने वाले वाहनों को बाईपास से होकर गुजारा जाएगा। अतरौली रोड की ओर से आने वाले वाहनों को क्वार्सी चौराहे से व एटा/कानपुर रोड की तरफ से एटा चुंगी चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन शहर में नहीं जाएंगे और उन्हें बाईपास से गुजारा जाएगा।

बस स्टैंड तक चलेंगी रोडवेज बसें

शहर में यात्रियों के आवागमन को देखते हुए रोडवेज की बसों का संचालन धीमी गति से हो सकेगा। बसें सारसौल, मसूदाबाद बस स्टैंड तक आ सकेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *