Aligarh Muslim University News: AMU में होली मनाने को लेकर छात्रों के बीच झड़प, पुलिस ने केस दर्ज किया
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली के दौरान छात्रों के बीच हुई झड़प की घटना सामने आई है। दूसरे गुट के छात्रों की ओर से होली खेल रहे छात्रों पर हमला किया गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए शांति बनाए रखने की बात कही है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
छात्रों ने मारपीट करने वाले आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग की, और उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, अन्यथा वे थाने पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे।
छात्र आदित्य प्रताप सिंह ने यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई झड़प के बाद मारपीट और छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसके साथ ही, थाने पहुंचे भाजपा नेताओं ने भी एएमयू पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है।