
हिंदी दैनिक छटी आंख समाचार से मुरादाबाद मंडल ब्यूरो सपना वर्मा की रिपोर्ट
नजीबाबाद। नगर के कोतवाली रोड पर चंद्रा मार्केट स्थित एलआईसी लाइफ प्लस नवीनतम कार्यालय का विधिवत शुभारंभ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट एलआईसी के सहायक शाखा प्रबंधक जय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने शुभारंभ के अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम के डेवलपमेंट ऑफिसर एवं एलआईसी लाइफ प्लस कार्यालय के स्वामी भोले सिंह को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने कहा एलआईसी भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। एलआईसी लाइफ प्लस कार्यालय के खुलने से एलआईसी के पॉलिसी धारकों को बहुत फायदा होगा, बीमा धारकों को नवीनतम कार्यालय खुलने से बेहतर सेवा मिलेंगी। सहायक शाखा प्रबंधक जय सिंह ने कहा कि आज के समय में सभी लोगों की एलआईसी पॉलिसी होना जरूरी है। भारतीय जीवन बीमा निगम के डेवलपमेंट ऑफिसर भोले सिंह ने बताया कि एलआईसी लाइफ प्लस कार्यालय में एलआईसी की प्रीमियम जमा कर सकते हैं, नए एलआईसी एजेंटों की भर्ती होगी, बंद पॉलिसी शुरू कराना, पॉलिसी इनकम टैक्स सर्टिफिकेट लेना, पॉलिसी पर ऋण लेना, मेच्योरिटी एवं मृत्यु दावा से संबंधित जानकारी भी यहां उपलब्ध होंगी। एलआईसी पॉलिसी के संबंधित सभी जानकारी यहां उपलब्ध होगी। इस कार्यालय से हम बीमा धारकों को बेहतर सेवा देने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर आदित्य अग्रवाल, जय सिंह, ज्ञान देव, रोहित, राम अवतार, सीमा रानी, सुभाष सिंह, एलआईसी के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, शुभचिंतक एवं मित्रगण मौजूद रहे।