
हिंदी दैनिक छटी आंख समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल ब्यूरो सपना वर्मा की रिपोर्ट
28 दिसंबर 2023 को आर्य सुगंध संस्थान की प्रबंधिका कमलेश आर्य को रशियन कल्चर सेंटर सभागार काठमांडू नेपाल में अंतरराष्ट्रीय आदर्श प्रतिभा अवार्ड से सम्मानित किया गया यह अवार्ड 22 राष्ट्रों के ध्वजों के नेतृत्व में आयोजित G 22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में 22 राष्ट्रों के मनोनीत सदस्यों द्वारा कमलेश आर्य के 32 वर्षों के कठिन परिश्रम दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में किए गए अतुलनीय कार्यों का अवलोकन कर आर्य जी को विशेष रूप से नेपाल में 27 दिसंबर को स्वागत किया गया वह 28 दिसंबर को नेपाल सरकार के उच्च महामहिमों के कर कमलों से यह सम्मान प्रदान किया गया28 दिसंबर 2023 को आर्य सुगंध संस्थान की प्रबंधिका कमलेश आर्य को रशियन कल्चर सेंटर सभागार काठमांडू नेपाल में अंतरराष्ट्रीय आदर्श प्रतिभा अवार्ड से सम्मानित किया गया यह अवार्ड 22 राष्ट्रों के ध्वजों के नेतृत्व में आयोजित G 22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में 22 राष्ट्रों के मनोनीत सदस्यों द्वारा कमलेश आर्य के 32 वर्षों के कठिन परिश्रम दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में किए गए अतुलनीय कार्यों का अवलोकन कर आर्य जी को विशेष रूप से नेपाल में 27 दिसंबर को स्वागत किया गया वह 28 दिसंबर को नेपाल सरकार के उच्च महामहिमों के कर कमलों से यह सम्मान प्रदान किया गया इस अवसर पर पूर्व उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार न्यायमूर्ति परमानंद झा, दमन नाथ ढुंगाना ,डॉ शिव माया तुम्हाडफे पूर्व उपाध्यक्ष लोकसभा नेपाल सरकार ,महावीर प्रसाद टोरडी विशिष्ट सलाहकार पूर्व राष्ट्रपति नेपाल सरकार उपस्थित रहए