







हिंदी दैनिक छटी आंख समाचार पत्र से जिला ब्यूरो चीफ अनीस अहमद की रिपोर्ट अलीगढ़
नोएडा इनडोर स्टेडियम में हुआ अयोजित कराटे टूर्नामेंट 22/12/23, इस चैंपियनशिप में आए इंडिया और फॉरेन से खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अलीगढ़ के बच्चों ने जीते 8 मेडल और जीत कर किया उत्तर प्रदेश, अलीगढ़ का नाम रोशन खेलो इंडिया कराटे अकादमी साई विहार कॉलोनी सारसौल अलीगढ का लक्ष्य है हर बच्चे को आत्मनिर्भर बनाना और हो रहे अपराध को खत्म करना ऑल इंडिया कराटे एसोसिएशन के महासचिव रजनीश चौधरी ने अलीगढ के महासचिव नदीम खान को सर्वश्रेष्ठ टीम की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जीतकर आये सभी खिलाड़ियों का बड़ी धूम धाम से स्वागत किया गया सारसौल अलीगढ में साईं विहार कॉलोनी कराटे अकादमी कोच मनीष कुमार सिंह सभी माता-पिता और अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए बच्चों को सम्मान दिया अखिल भारतीय महासचिव (रजनीश चौधरी) उत्तर प्रदेश महासचिव (अमित गुप्ता)अलीगढ़ महासचिव (नदीम खान) )अलीगढ़ कोच (मनीष कुमार सिंह, भार्गव गौतम, शिवम कुमार, गुड़िया, अर्जुन सारस्वत और क्रत्ज्ञ शर्मा, आर्यन कुमार)