CHATI ANKH logo.cdr

राज्यपाल ने किया सम्मानित किरतपुर में हर्ष का माहौल

WhatsApp Image 2023 12 29 at 3.44.53 PM

हिंदी दैनिक छटी आंख समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल ब्यूरो सपना वर्मा की रिपोर्ट

किरतपुर मुरादाबाद उजाला के जिला प्रभारी किरतपुर निवासी याकूब मलिक की होनहार पुत्री अनम को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया जिससे बिजनौर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हुआ अनम की इस उपलब्धि पर परिजनो में हर्ष का माहौल है

प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक कॉलेज बिजनौर से बी फार्मा फाइनल ईयर की टॉपर छात्रा एवं किरतपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार याकूब मलिक की पुत्री को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उपाधि प्रदान पर सम्मानित किया गया अनम ने विवेक कॉलेज बिजनौर के फार्मासिस्ट विभाग से इस वर्ष बी फार्मा में विशेष योग्यता के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है अनम की इस उपलब्धि पर उसे 26 दिसंबर को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में आयोजित 21 वे दिक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उपाधि प्रदान की गई कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश पांडे एवं सम्मानित हस्थिया मौजूद रही विवेक कॉलेज के फार्मासिस्ट विभाग के प्राचार्य एवं स्टाफ ने अनम के उज्जवल भविष्य की कामना की है वही अनम की इस उपलब्धि पर परिजनो में हर्ष का माहौल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *