


अलीगढ़ 29 जनवरी मंडल ब्यूरो सुबूही गफूर
अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश का रविवार को धूमधाम से उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मौजूद रहे। उनके साथ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह, राजस्व राज्यमंत्री अनूप वाल्मीकि, सांसद सतीश गौतम मौजूद रहे। जिन्होंने फीता काटकर और गुब्बारे व कबूतर उड़ाकर नुमाइश का उद्घाटन किया।
मित्तल गेट का फीटा काटकर किया शुभारंभ
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और अन्य अतिथियों ने नुमाइश में बनाए गए मित्तल गेट का फीता काटकर नुमाइश की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने कहा कि अलीगढ़ की नुमाइश की ख्याति पूरे देश भर में है। देश के लगभग हर राज्य से व्यापारी हर साल यहां आते हैं, जिनका अलीगढ़ में पूरे उत्साह से स्वागत किया जाता है।
वहीं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने कहा कि अलीगढ़ की नुमाइश एकता का संदेश देती है। उनके साथ राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान, सांसद सतीश गौतम, छर्रा विधायक रवेंद्र पाल सिंह, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह समेत विभिन्न जनप्रतनिधि मौजूद रहे।
सिर्फ 10 मिनट में वापस लौटे अतिथि
लेकिन खराब मौसम के कारण मुख्य अतिथि और अन्य जनप्रतनिधि सिर्फ 10 मिनट ही रुके और औपचारिकताएं पूरी करके वापस लौट गए। जिसके चलते कमिश्नर नवदीप रिणवा और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने उद्योग कक्ष और कृषि कक्ष का फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।
अतिथियों का पगड़ी पहनाकर किया स्वागत
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह और राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद अलीगढ़ नुमाइश के यादगार के रूप में अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए।
डीएम ने बताया कि अलीगढ़ और आसपास के जिले के लोग हर साल नुमाइश में शामिल होते हैं। विधिवत रूप से शुभारंभ के बाद अब लोग हर दिन अलीगढ़ महोत्सव का आनंद ले सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान एडीएम मीनू राणा, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एडीएम वित्त अमित कुमार भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार समेत बड़ी संख्या में जनप्रतनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।