
अलीगढ़ 30 जनवरी मंडल ब्यूरो सुबूही गफूर
देश में अमन चैन व खुशहाली की मांगी दुआएं बेमौसम बारिश व ठंड मैं नहीं टूटी लंबी कतारें

फतेहपुर सीकरी हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811 वे उर्स मुबारक से वापस लौट रहे हजारों शायरी दो का जमावड़ा फतेहपुर सीकरी दरगाह पर उमड़ता रहा अकीदत मंद लोगों ने हजरत शेख सलीम चिश्ती के संगमरमर ई मजार की जियारत की वही अल्लाह से देश में अमन शांति व खुशहाली के लिए दुआएं की अकीदत मनवा श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए प्रशासन से व्यवस्थाएं की गई वही सामाजिक संगठनों द्वारा आने वाले लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था बड़े पैमाने पर की गई लोगों ने कैंप लगाकर भोजन व्यवस्था की जल व्यवस्था की गई गुलिस्ता पार्क पर सैकड़ों बसों में जायरीन बरसात से बचने के लिए बसों में ही बैठे रहे सबसे अधिक भीड़ दरगाह परिसर में रही प्रशासन व पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं दुरुस्त बनी रही वही नगर पालिका परिषद की ओर से की गई व्यवस्था नाकाफी रही अजमेर शरीफ से आने वाले जाए दिनों का आना दो-तीन दिन तक जारी रहेगा