वार्ड 68 उस्मान पड़ा मैं एक सरकारी प्राइमरी स्कूल है उस स्कूल में करीब 300 बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं
स्कूल कक्षा 6 तक है
नगर निगम ने स्कूल के जस्ट बराबर में कूड़े का बहुत बड़ा पॉइंट बना रखा है कूड़ा पढ़ने की वजह से जनता ने स्कूल की दीवारों को पेशाब घर भी बना रखा है स्कूल की क्लासों के अंदर बेइंतहा बदबू आती है बच्चे आए दिन बीमार होते रहते हैं स्कूल के अंदर ही खाना बनता है आए दिन खाने के अंदर कीड़े निकालते रहते हैं गंदगी की वजह से पिछले 3 महीने से नगर निगम को अवगत करा रहा हूं कि यह कोड़े का पॉइंट खत्म कर दो लेकिन एक कान पर सुनते हैं दूसरे पर उड़ते हैं छोटे-छोटे बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं