
नजीबाबाद। युवा कांग्रेस कमेटी विधानसभा क्षेत्र नजीबाबाद के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव का परिणाम जारी हो चुका है। अभिनव अग्रवाल एडवोकेट निर्विरोध युवा कांग्रेस कमेटी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष बने है। भारी संख्या में नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस कमेटी के विधानसभा अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट को उनके मित्रों, समर्थकों एवं शुभचिंतकों ने खुशी जताते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस कमेटी नजीबाबाद के विधानसभा अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहां की वह नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव, गली, मोहल्लों में जाकर नजीबाबाद जागरूक अभियान चलाएंगे। लोगों तक कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे और युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का काम करेंगे।