मौलाना आजाद नगर से 80 साल के बुजुर्ग व्यक्ति लापता

अलीगढ़ के मोहल्ला मौलाना आजाद नगर गली नंबर 8 से मोहम्मद मजीद के पिता शेर मोहम्मद जो कि लगभग 40 दिन से लापता हैं जिनको हर रिश्तेदार के यहां ढूंढा जा चुका है मगर अब तक उनके बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं हो सकी है किसीभी व्यक्ति को शेर मोहम्मद के बारे में कोई भी सूचना प्राप्त हो वह इस पते पर संपर्क करने की कृपा करें जो व्यक्ति शेर मोहम्मद की सूचना देगा उसको ₹5000 का इनाम दिया जाएगा
मजीद पुत्र शेर मोहम्मद
निवासी मौलाना आजाद नगर गली नंबर 8 थाना क्वार्सी जिला अलीगढ़
मोबाइल नंबर-8476811725
अलीगढ़ से मंडल ब्यूरो सुबह ही गफूर की रिपोर्ट
