CHATI ANKH logo.cdr

रोड एक्सीडेंट में एक साथ तीन दर्दनाक मौत ।

WhatsApp Image 2024 04 27 at 8.22.27 PM

डॉ. एम.कयू. मलिक विशेष संवाददाता

बिजनौर । नगीना देहात क्षेत्र में अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट मे आकर तीन नवयुवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों बढ़ापुर के रहने वाले थे मौत की खबर से पूरे मोहल्ले मे मातम छा गया गया।

ज्ञात हो कि कस्बा बढ़ापुर के मोहल्ला नोमी के रहने वाले गौरव कश्यप उम्र 18 वर्ष पुत्र अमर सिंह , व उसका साथी प्रिंस कश्यप उम्र 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह , और वंश पुत्र नरपाल सिंह एक बाइक पर सवार होकर नगीना देहात क्षेत्र के एक गांव मे शादी मे शामिल होकर वापस अपने घर बढ़ापुर जा रहर थे।

तभी रात लगभग 3 बजे के आसपास नगीना से नजीबाबाद रोड पर रावल खेड़ी रेलवे फाटक पर सामने से आ रहे तेज रफ़्तार अज्ञात पिकअप वाहन से इनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसके कारण बाइक सवार गौरव और प्रिंस की मोके पर ही मौत हो गई।

जबकी वंश को नाजुक हालत मे पुलिस ने अस्पताल मे भर्ती कराया जहा पर मेरठ के एक अस्पताल मे वंश ने भी दम तोड़ दिया उधर सुबहा होते ही जैसे ही तीनो लड़को की मौत की खबर उनके घर पहुंची तो तीनो लड़को के घरों मे चीख पुकार मच गई। वही नगीना थाना अध्य्क्ष हंबीर सिंह ने बताया की अज्ञात पिकअप वाहन की तालाश की जा रही है।

साथ ही साथ आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे भी चेक किये जा रहे है। घरवालों रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है एक साथ तीन मौत होने से गम का माहौल है। पुलिस अज्ञात पिकअप की तलाश में जुड़ गई है । ताकि उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *