Chati ankh.cdr

मुरादाबाद लोकसभा के प्रत्याशी पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है ।

WhatsApp Image 2024 04 22 at 8.37.53 PM

डा. एम. कयू. मालिक विशेष संवाददाता

शेरकोट । भारतीय जनता पार्टी के पांच बार रहे विधायक और एक बार के सांसद दूसरी बार के लिए मुरादाबाद लोकसभा से प्रत्याशी के अचानक हृदय गति रुक जाने से मतदान के अगले दिन निधन हो गया जिससे क्षेत्र में शोक व्याप्त है ।

दुख की इस घड़ी में भाजपा के कई बड़े नेताओं ने दुख प्रकट किया और परिवार को संवेदना दी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके पर्सनल संबंध थे 2019 में मुरादाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सैयद हसन से वह हार गए थे लेकिन जनसेवा और पार्टी में अपना रुतबा कायम रखा और अपने पुत्र सुशांत कुमार को मुरादाबाद लोकसभा में पढ़ने वाली बढ़ापुर विधानसभा से भाजपा का विधायक बनाकर पार्टी को मजबूत किया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वह समय-समय पर मुलाकात करते रहते थे और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए अग्रसर रहते थे ।

मुख्यमंत्री ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और पार्टी के लिए इससे अपूर्ण क्षति बताया समाजवादी पार्टी के नगीना विधानसभा से विधायक मनोज कुमार मुरादाबाद लोकसभा से गठबंधन की प्रत्याशी कुंवर रुचि वीरा पारिवारिक संबंध रखने वाले शेरकोट निवासी कुंवर संजय सिंह वरिष्ठ पत्रकार शमीम अहमद हुजैफा फरीदी सोहेल इदरीसी खालिद पठान और ऑल इंडिया मीडिया क्लब के चेयरमैन डॉ. एम.कयू. मलिक आदि ने शोक प्रकट किया ऊपर वाला परिवार को संयम बरतने की शक्ति प्रदान करें आमीन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *