CHATI ANKH logo.cdr

यूजर ने कहा- ‘आपकी पूरी जिंदगी से ज्यादा पठान की 1 दिन की कमाई’, कंगना बोलीं- कमा तो सब लेते है कोई उड़ा कर दिखाए

जिस दिन पठान रिलीज हुई थी तब कंगना ने बिना नाम लिए फिल्म पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि फिल्म की सफलता को पैसों से तौलने वाले लोग मूर्ख हैं.

cbtggucg kangana ranaut instagra

वहीं अब कंगना ने नीरव मोदी नाम के शख्स को करारा जवाब दिया है. बता दें नीरव पेशे से एक एथलीट हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में कंगना को टैग करते हुए लिखा था, “पठान की एक दिन की कमाई आपकी पूरी जिंदगी की कमाई से ज्यादा है”. जिस पर कंगना ने भी जवाब देते हुए लिखा, “निमो भाई मेरे पास कोई कमाई नहीं बची है, मैंने अपना घर, अपना ऑफिस हर एक चीज गिरवी रख दी है, बस एक फिल्म बनाने के लिए, जो भारत के संविधान और इस महान राष्ट्र के लिए हमारे प्यार का जश्न मनाएगी. पैसे तो सभी कमा लेते हैं, ऐसा कोई है जो ऐसे उड़ाए”. 

कंगना के इस रिप्लाई के बाद जहां कुछ लोग अभिनेत्री को सपोर्ट करते दिखे, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अपना सब कुछ गिरवी रखने के लिए दम की जरूरत होती है, जो आप में है”. वहीं एक अन्य ने लिखा है, “मस्त जवाब कंगना”. तो वहीं एक और लिखते हैं, “अगर ऐसा ही रहा तो आप बैंकरप्ट हो जाएंगी. आपकी कोई भी फिल्म नहीं चल रही और आपने सब कुछ एक फिल्म के लिए गिरवी रख दिया है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *