अलीगढ़ से मंडल ब्यूरो सुबुही गफूर
बुधवार को महिला बन्दियों के बच्चों को जेल प्रशासन ने अलीगढ़ की नुमाइश की शहर कराई है।गंगा जमुनी तहजीब की प्रतीक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में जेल प्रशासन ने महिला कैदियों के बच्चों को घुमाया फिराया।जेलर निखिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुधवार को राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में महिला बंदियों के बच्चों को झूला झुलाया,साथ ही बच्चों को नुमाइश का भ्रमण व उनके मनोरंजन के लिए नुमाइश में लगाये गये रेलगाड़ी, मिकी माउस,छोटे छीटे झूले,कार चकरी सहित अन्य कई प्रकार के झूलों में नि:शुल्क झूला झुलाया गया।
जिसका इन बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। इसके साथ ही इन बच्चों को नुमाइश में लगे स्वादिष्ट चायनिज फुड भी खिलाया गया।झूलों के मालिक व बसपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद इस्लाम भी मौजूद रहे।
मोहम्मद इस्लाम व उनके मैनेजर मोहम्मद फुरकन ने बताया कि इस वर्ष पहली बार रेसर झूला एवं कई तरह के झुले जनता के मनोरंजन के लिए लगाये गये है।जिसका शहर की जनता काफी लुत्फ उठा रही है।जेलर निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को नि:शुल्क झूला झूलने और खानपान करने के दौरान इनके चेहरे पर मुस्कान और खुशी देखकर सभी का मन बेहद प्रफुल्लित हो गया। बच्चे में भगवान बसते है, इनको आज खुश देखकर सभी का मन प्रसन्न हो गया।