CHATI ANKH logo.cdr

लखनऊ हज़रतगंज पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने।

WhatsApp Image 2024 04 17 at 7.39.51 PM

लखनऊ 16 अप्रैल रजनी रावत।थाना हजरतगंज पुलिस अगर ऐसी हो जाये तो समाज बदल जायेगा।हज़रतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का मानवतावादी काम

फुटपाथ पर रहने वाले को दिया। कंधा महिला मीराबाई मार्ग पर फुटपाथ पर रहकर पति के साथ चलाती है। जीविका बीमार पति की हुई मृत्यु अंतिम संस्कार की व्यवस्था तक महिला के पास नही थी।मामले की जानकारी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को हुई।विक्रम सिंह ने तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे।महिला को हर संभव मदद का अस्वासन दिया।महिला के पति को कंधा देने के साथ हिन्दू रीति रिवाज से कराया अंतिम संस्कार ।हज़रतगंज पुलिस का मानवीय चेहरा देख हर कोई कर रहा तारीफ़

ऐसी होती है। मित्र पुलिस प्रदेश की पुलिस को इनसे सीखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *