Chati ankh.cdr

आगरा जयपुर हाईवे मार्ग पर यात्रियों से भारी स्लीपर बस पलटी दर्जन से अधिक यात्री घायल

WhatsApp Image 2023 11 27 at 7.34.00 PM 1
WhatsApp Image 2023 11 27 at 7.34.00 PM
WhatsApp Image 2023 11 27 at 7.33.59 PM
WhatsApp Image 2023 11 27 at 7.33.58 PM

घायलों को भरतपुर एवं फतेहपुर सीकरी उपचार के लिए ले जाया गया घटनास्थल पर फतेहपुर सीकरी पुलिस और भरतपुर पुलिस पहुंची

फतेहपुर सीकरी आगरा जयपुर हाईवे मार्ग पर सीमा बॉर्डर के समीप सोमवार सुबह लगभग 4:00 बजे कानपुर से अहमदाबाद जा रही है स्लीपर बस यकायक डिवाइडर से टकराकर पलट गई बस में बैठी सवारी में की पुकार मच गई वहीं घटना की सूचना पर चिकसाना पुलिस एवं फतेहपुर सीकरी मौके पर पहुंची अथक प्रयास विभाग क्रेन के माध्यम से पलटी हुई बस को सीधा किया गया सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से भरतपुर के आईबीएम अस्पताल तथा सीएससी फतेहपुर सीकरी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया घायलों में सोनम चौहान पत्नी सूरज चौहान वी 5 वर्षीय पुत्र आप निवासी इटावा अनूप कुमार औरैया तथा सोनू कुमार दिबियापुर सुभाष कुमार इटावा वी बबलू फतेहपुर जनपद के अलावा आलम पुत्र शकूर औरैया को उपचार कर गंतव्य को रवाना करवाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *