डॉ. शेख कासिम मलिक विशेष संवाददाता
धामपुर । सीबीएसई बोर्ड प्रियंका मॉडर्न कॉलेज धामपुर जिला बिजनौर में मौहम्मद शायान पुत्र मोहम्मद इरशाद निवासी शेरकोट ने पीसीएम 12th में 96.6% नंबर लाकर स्कूल टॉप करते हुए जिले में टॉप 10 में अपना स्थान बनाया जिस से स्कूल और मां-बाप का नाम रोशन करने में चार चांद लग गए।
नगर पालिका शेरकोट पूर्व अध्यक्ष शेख कमरुल इस्लाम की भतीजी रिशा नूर होनहार बेटी नज़रुल इस्लाम ने सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल मै 96.6% अंक लाकर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया रिश्तेदार और मिलने वालों की तरफ से तमाम मुबारकबाद , मिठाइयों और बधाइयों का सिलसिला जारी है मां-बाप को भी अपने बच्चों पर फख्र है ।
शेरकोट के इस भरे पूरे परिवार में एजुकेशन का दब दबा पहले से ही रहा है । मौलाना रियासतुल्लाह विद रहे हैं । जिन्होंने दुनिया के कई मुल्कों में अपनी तालीम जारी रखते हुए मिस्र, काहिरा, लेबनान और सऊदी अरब यूनिवर्सिटी में लंबे समय तक प्रोफेसर रहे उनकी कई किताबें पब्लिश हुई ।
उनके बेटे रुश्दी की एजुकेशन ऑस्ट्रेलिया में हुई जो आजकल अमेरिका में साइंटिस्ट है और रिसर्च डिपार्टमेंट में कार्यरत है ।
यहीं ऑल इंडिया मीडिया क्लब के चेयरमेन की होनहार बेटी डॉ. नीलोफर अमेरिका रिटर्न आजकल अपने हसबैंड के साथ जामिया हमदर्द में साइंटिस्ट है जो डायबिटीज पर रिसर्च कर रही हैं । मोहम्मद शायान भी इसी तरह से खानदान को शिखर पर ले जाने का सिलसिला जारी रखेंगे ।
उनकी ममां नजमा नंबरदार एजुकेशन मैं बड़ी दिलचस्पी रखती हैं । वह भी अपने जमाने में स्कूल टॉपर रही हैं उनके बाकी बच्चे भी पढ़ाई में अपना स्थान बनाए हुए हैं ।
शायान अपनी ममां और टीचर्स को अपनी कामयाबी सिला देते हैं । फिलहाल ग्रेजुएशन करना है और IAS, or IPS बनकर लोगों को न्याय दिलाने देश के लिए काम करने का जज्बा रखते हैं । पंच गाना नमाज पढ़ना भी शायान की एक अच्छी खसूसियत है अल्लाह उन्हें कामयाबी अता फरमाए आमीन ।