डॉ, एम, क्यू, मालिक विशेष संवाददाता
मेरठ ।ऑल इण्डिया मीडिया क्लब द्वारा पत्रकार साथी मृत्यु उपरान्त परिवार को मासिक भत्ता व बच्चों की निशुल्क शिक्षा दिलवाये जाने हेतु दिया मांग पत्र जिलाधिकारी मेरठ को मांग उठाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ज्ञात हो कि ए एनआई के पत्रकार स्वर्गीय रवि गुप्ता की पत्नी बीना गुप्ता जो
आज आर्थिक तंगी से गुजर रही है के साथ ऑल इण्डिया मीडिया क्लब के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारीयों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर पत्रकार परिवार की स्थिति और आर्थिक तंगी से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ।
जिसमे कहा गया की रवि गुप्ता पुत्र रामअवतार निवासी 1337 एल० ब्लाक लोहियानगर मेरठ के थे जो ए०एन०आई० में मेरठ एरिया मे संवाददाता थे जो मेरठ विकास प्राधिकरण मेरठ में ज़ब एमडीए कर्मचारी किसी अन्य पत्रकार साकिब को पीट रहे थे काफ़ी शोरगुल और झगड़ा हो रहा था तो
उसकी कवरेज पत्रकार रवि गुप्ता करने लगे तो एमडीए कर्मचारियों ने एएनआई के पत्रकार रवि गुप्ता पर गाली गलौच, मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर दिया जिसकी सिविल लाइन थाना मे एफआईआर संख्या 0382/2023 दिनांक 11 दिसंबर 2023 को धारा 147, 323, 504, धारा 506 दर्ज की गई थी उपरोक्त घटना के बाद से ही रवि गुप्ता की मानसिक तनाव झेलते हुए दिनांक 7 मार्च 2024 को मृत्यु हो गयी तब से परिवार की आर्थिक स्थिति दिन दिन-ब-दिन कमजोर होती जा रही है ।
परिवार के पास बच्चों के पालन पोषण का कोई जरिया नहीं है । रवि गुप्ता अपने परिवार में अपनी पत्नि बीना गुप्ता, 1- पुत्री इशिका गुप्ता आयु 14 वर्ष, 2- अभिनव गुप्ता आयु 10 साल पुत्र, 3- मृतुन्जय गुप्ता आयु करीब 4 साल पुत्र को छोड गये है।
बच्चों की पढ़ाई लिखाई राशन पानी आदि अनेकों दिक्कते आ रही है जिसको ध्यान में रखते हुए ऑल इण्डिया मीडिया क्लब द्वारा उ०प्र० सरकार से परिवार के पालन-पोषण के लिये एवं बच्चो के लिए निशुल्क शिक्षा, मासिक भत्ता, की मांग करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया जा रहा है। उपरोक्त मांगो संज्ञान में लेते हुए दुखी परिवार पर पर दया करने का ज्ञापन जिलाधिकारी, मेरठ के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा गया है ।
और आशा की है कि योगी जी अति शीघ्र हमारे मृतक पत्रकार साथी के परिवार को सहायता प्रदान करेंगे । जिलाधिकारी दीपक मीणा से मिलने वालों में ऑल इण्डिया मीडिया क्लब के पश्चिमी यूपी अध्यक्ष ओमपाल सिंह, जिला संरक्षण नरेंद्र शर्मा, शैलेंद्र सिंह उपाध्यक्ष, विजय शर्मा मेरठ मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष हिमा गॉड वरिष्ठ पत्रकार साथी सुमित ठाकुर, सुनील कुमार सैनिक विहार वाले, शनि कश्यप, सोहन सिंह, अनिल जैन आदि मौजूद रहे ।