CHATI ANKH logo.cdr

अलीगढ़ जनपद के इगलास ब्लॉक में B. M. Z., T. D. H के सहयोग से विज्ञान

WhatsApp Image 2024 03 07 at 1.19.06 PM
WhatsApp Image 2024 03 07 at 1.19.06 PM 1
WhatsApp Image 2024 03 07 at 1.19.06 PM 2

फाउंडेशन के द्वारा जेन्डर असमानता एवं हिंसा की रोक थाम पर संचालित परियोजना के तहत दिनांक 6-3-2024 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन मंगलायतन विश्वविद्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा माँ सारदा सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

WhatsApp Image 2024 03 07 at 1.19.07 PM

परियोजना एवं कार्यक्रम का परिचय परियोजना सहयोगी गौरी पराशर ने दिया ,इसी कड़ी में सामाजिक परिवर्तन एवं खेल ,,e रिक्शा चालक, राज मिस्त्री एवं सामाजिक उत्थान जैसे कार्यों को कर रहीं स्वयं सशक्त महिलाओं को संस्था द्वारा प्रशस्तिपत्र एवं अंगवस्त्र उड़ाकर स्वागत किया गया। संस्था द्वारा चलाए जा रहे साक्षरता अभियान के तहत जो 15 महिला हिन्दी भाषा को पढ़ने लगीं उन्हें चिन्हित कर प्रशस्तिपत्र एवं मेडल देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी रंजना सिंह जी ने कहा कहा आप खुद जागरूक हो साथ में वाकी लोगों को भी जागरूक करें खुद सशक्त हो सबको सशक्त करें इसी कड़ी में जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह जी ने कहा महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी वह शिक्षित होगी तो अपने निर्णय खुद ले पायेगी, स्वास्थ्य विभाग से अभिषेक शर्मा जी ने कहा महिलाओं को जो सम्मान समाज में मिलना चाहिए वह अभी नहीं मिल रहा उन्हें जागरूक होकर अपने हक और अधिकार को पाना होगा।

WhatsApp Image 2024 03 07 at 1.19.08 PM
WhatsApp Image 2024 03 07 at 1.19.07 PM 1

सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह् अरूण शर्मा के द्वारा दिए गए विज्ञान एवं परियोजना पर प्रकाश गौरी पराशर ने डाला कार्यक्रम का संचालन रवि शर्मा ने किया सभी का धन्यवाद ज्ञापित प्रो सिद्दार्थ जैन जी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लव मित्तल, डा पुनम रानी जी, सामाजिक कार्यकर्ता तनुजा गुप्ता, शालिनी शर्मा, सभी केन्द संचालिका उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *