CHATI ANKH logo.cdr

सराय रहमान, पुरानी रंजिश के चलते दंबगो वीडियो बना रहे यू- ट्यूबर दो भाइयों के साथ की मारपीट ,घायल पहुंचे जिला अस्पताल

Screenshot 20231211 101516

दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी इलाके के साराय रहमान इलाके की है जहां खानदानी रंजिश के चलते परिवार के ही दबंग युवकों ने वीडियो बना रहे दो यू ट्यूबर भाइयो के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया, जिसके कारण दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं घायलों के द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि दबंगों के द्वारा उनको लोहे के नेकलेस्टर और ईट मार कर घायल किया गया जिसकी शिकायत उनके द्वारा इलाका पुलिस से की गई तो वहीं पुलिस ने दोनों घायलो को देर रात मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया घायलों के द्वारा बुधवार को तहरीर देते हुए पुलिस से मामले में है कार्रवाई की मांग की गई है इधर पूरे मामले में जानकारी देते हुए घायल युवक नवील ने बताया कि उसकी अपने ही परिवार के लोगों से खानदानी रंजिश चल रही है वह एक साल के बाद अपने घर आया था ,इस दौरान मंगलवार को वह अपने छोटे भाई फाजिल के साथ एक वीडियो शूट कर रहा था जिसके बाद दबंगों ने उनके साथ रंजिशन मारपीट की और उनको घायल किया मामले को लेकर इलाका पुलिस को अवगत करवा दिया गया है पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई की बात कह रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *