अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी गवेन्द्र सिंह ने एक भेंट में बताया कि 14-15 दिसम्बर 2024 को अखिल भारतीय पंचायत परिषद के अध्यक्ष और कार्य समिति के सदस्यों का चुनाव होगा। 14 दिसम्बर को उम्मीदवारों का नामांकन और 15 दिसम्बर को चुनाव प्रक्रिया होगी। पूरे देश के 26 प्रदेशों से 315 प्रतिनिधि इस चुनाव में हिस्सा लेंगे, जिनमें उत्तर प्रदेश से 40 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
सिंह ने आगे जानकारी दी कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद 1958 से पंचायत प्रतिनिधियों का नेतृत्व कर रही है और त्रिस्तरीय पंचायत राज्य व्यवस्था तथा नगर निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है। यह परिषद महात्मा गांधी, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और बलवंत राय मेहता के स्वराज के सपने को ग्रामीण अंचल में साकार करने के लिए कार्य कर रही है।