CHATI ANKH logo.cdr

नगर पंचायत बेलहरा में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

WhatsApp Image 2024 08 25 at 7.59.36 PM

बेलहरा, बाराबंकी: शनिवार को नगर पंचायत बेलहरा की पुलिस चौकी ग्राउंड में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा और क्षेत्राधिकारी डॉ. बीनू सिंह ने संयुक्त रूप से की। इस बैठक का उद्देश्य आगामी त्योहारों, विशेषकर चेहल्लम और जन्माष्टमी, के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना था।

बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी डॉ. बीनू सिंह ने सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए। उन्होंने जुलूसों के आयोजन के लिए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जुलूसों को गाइडलाइन्स के अनुसार ही निकाला जाए।

किसी भी प्रकार की नियमों का उल्लंघन होने पर आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जुलूस अपने पूर्व निर्धारित रास्तों से ही निकाले जाएंगे और किसी भी नई परंपरा की अनुमति नहीं होगी।

विशेष रूप से, चेहल्लम के जुलूस में हर साल ऊंटों को सजाकर निकाला जाता था, लेकिन इस बार क्षेत्राधिकारी ने स्पष्ट किया कि जुलूस में किसी भी जानवर को ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान ऊंटों का प्रयोग नहीं किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की अनावश्यक विवादित स्थिति उत्पन्न न हो।

थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने भी इस अवसर पर जुलूस के मार्गों की जानकारी ली और आयोजकों से चर्चा की।

बैठक में चौकी प्रभारी ललित कुमार, पिंटू सिंह, मास्टर अल्ताफ हुसैन, डॉ. विश्वनाथ प्रसाद मिश्र, अरुण सिंह, असगर कुरेशी, हसनैन, ताहा रिजवी, गणेश मुनि, नसीर खां और नगर पंचायत के सभासद सहित नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस बैठक ने नगर पंचायत बेलहरा में आगामी त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए एक सकारात्मक संदेश दिया और सभी नागरिकों को सामंजस्यपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के लिए प्रेरित किया।

दैनिक छठी आंख समाचार पत्र के लिए अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ अनीस अहमद की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *