
अलीगढ़ संवाददाता जहीर खान
अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट स्थित जिला कार्यालय पर पत्रकार समाज कल्याण समिति की आवश्यक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल के नेतृत्व में संपन्न हुई l
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री अमित वर्मा और संचालन जिलाध्यक्ष श्री राधेश्याम उर्फ अमित अग्रवाल ने किया l
बैठक में संगठन को मजबूत करने की दिशा सहित अन्य आवश्यक मुद्दों पर गहराई से चर्चा की गई l बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल ने कहा कि पत्रकार समाज कल्याण समिति ही एक मात्र ऐसा संगठन है जो की पत्रकारों के हित में निस्वार्थ भाव से काम कर रहा है l
पत्रकार समाज कल्याण समिति पत्रकारों के हित में कार्य करती है वही पत्रकार सुरक्षा क़ानून बिल लाने के लिए लम्बे समय से प्रयास कर रही है l
वहीं जिला महासचिव जहीर खान ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियो को संगठन को मजबूत करने व संगठन के हित में कार्य करने के दिशा निर्देश देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया l
वही बैठक में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा व माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल की संतुष्टि पर नवनियुक्त दीपाली सक्सेना को प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग ,श्री प्रतीक वर्मा को प्रदेश महासचिव, श्री गौरव अस्थाना को प्रदेश आई टी सेल प्रभारी,श्री अकरम खान को जिला प्रभारी, श्री हनीफ खान को जिला सचिव व मोहम्मद चाहत अब्बासी को जिला सचिव नियुक्त किया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते शुभकामनाएं दी।इस आवश्यक बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।