CHATI ANKH logo.cdr

खुद्दाम ए हज समिति, उत्तर प्रदेश

WhatsApp Image 2023 12 30 at 10.56.39 PM 1

अलीगढ़: राष्ट्रीय सचिव खुद्दाम ए हज समिति,अब्दुल समद, ई . मुसाहिव अली, उपाध्यक्ष समिति, अलीगढ़ यूनिट, ने एक कोऑर्डिनेशन मीटिंग आजमीन ए हज 2024 के बास्ते ए एम यू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सभागार में आयोजित की जिसकी अध्यक्षता, एडवोकेट अमानुल्लाह अंसारी, मेंबर उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने की, मीटिंग में सम्मानित अथिति, जनाब डॉक्टर सरफराज अहमद, मेंबर, राज्य हज समिति,लखनऊ, एम अशफाक खान, सरपरस्त व सदर,आजाद खान खुद्दाम ए हज समिति, अनिल पंडित, उपाध्यक्ष, भा .जा. पा ., गौतम बुध नगर का स्वागत करते हुए, अब्दुल समद ने कोऑर्डिनेशन मीटिंग का संचालन किया, मीटिंग में अतिथियों को माला पहना कर उनको शाल भेंट कर आदर सत्कार किया गया
अध्यक्षता करते हुए एडवोकेट अमानुल्लाह अंसारी साहब और डॉक्टर सरफराज अहमद, मेंबर उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने मीटिंग में आजमीन ए हज के लिए हज 2024 में राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने अच्छी सहुलात के लिए उठाए गए कदमों पर रोशनी डाल कर अवगत कराया कि हज यात्रियों को कोविड वैक्सीनेशन की असुविधा के कारण हज आवेदन करने से पहले व्यवस्था को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया, और कहा कि राज्य के हर जिले में निशुल्क हज आवेदन करने की सहुलत के लिए एक कमिटी बना कर हज सेवा सेंटर का प्रपोजल राज्य सरकार के सामने रखा जाएगा, डॉक्टर सरफराज अहमद ने कहा कि गाजियाबाद का हज हाउस हज 2024 में पश्चिम उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों के लिए खोलने की कोशिश की जा रही है ताकि वो वहां से हज जाने से पूर्व अपने पासपोर्ट आदि पेपर्स जमा कर सकें और हज करने के लिए रवाना होने से पूर्व अपना पासपोर्ट, वीजा, टिकट आदि की सहुलत ले सकें
मीटिंग का आरंभ होने पर अशफ़ाक खान साहब ने हज पर जाने से पहले हज यात्रियों को क्या करना है और उस को हज की जिम्मेदारी किस तरह पूरी करनी है रोशनी डालते हुए हज के अरकान को बताया, माननीय अनिल पंडित, उपाध्यक्ष भा जा पा संगठन, गौतम बुध नगर, ने अपना विचार के साथ, मोदी जी प्रधानमंत्री भारत के आश्वासन सब का साथ, सब का विश्वास के कथन का स्वागत करते हुए कहा राज्य सरकार व केंद्र सरकार वचन वध है देश के हर प्राणी की सुरक्षा करते हुए उनको हर संभव सहुलत मिले और हज 2024 के लिए उनको कोई असुविधा न हो, कोऑर्डिनेशन मीटिंग में अब्दुल समद और मुसाहीब अली ने सब का आभार व्यक्त किया और माननीय अतिथियों से हज यात्रियों को हज 2024 में अच्छी सहुलात दिलवाने के लिए राज्य सरकार व केन्द्र सरकार को पत्र लिख कर अपने विचार भेजने की व्यवस्था करने के चेष्टा करे और हज यात्रियों को हज पर खर्च होने वाली राशि को कम करने के लिए विचार करें हज पर जाने से पूर्व उनको अपनी फ्लाइट का टाइम और डेट उनके मोबाइल नंबर पर मिलने की व्यवस्था हो, हज पर जाने के लिए रियाल का इंतजाम पूर्व की भांति हर आजमीन ए हज के लिए हज कमिटी ऑफ इंडिया सुनिश्चित करने की प्रयत्न करते हुए सुनिश्चित करे, एसी आशा की जाती है, मीटिंग में सभी सम्मानित मेंबर्स, आदिल जवाहर, एडवोकेट नदीम अहमद, ताबिश खान, दानिश, अब्दुल जब्बार, एम अनस, एम एम हाल ए एम यू, मुसाहीब अली, अब्दुल समद, आजाद खान, अबु बकर सिद्दीकी, नूरुद्दीन अहमद, अफजल अहमद, सुहैब, तारिक खान आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *