CHATI ANKH logo.cdr

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश टीचर्स एसोसिएशन तथा शम्स मुस्लिम वैलफ़ेयर सोसाइटी के तत्वाधान में अल्लामा इक़बाल तथा डा. अबुल कलाम आज़ाद के जन्म दिन के अवसर पर जामिया उर्दू के भव्य सभागार में अंतर्राष्ट्रीय उर्दू दिवस का आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2023 11 13 at 2.09.16 PM
WhatsApp Image 2023 11 13 at 2.09.17 PM

उत्तर प्रदेश टीचर्स एसोसिएशन तथा शम्स मुस्लिम वैलफ़ेयर सोसाइटी के तत्वाधान में अल्लामा इक़बाल तथा डा. अबुल कलाम आज़ाद के जन्म दिन के अवसर पर जामिया उर्दू के भव्य सभागार में अंतर्राष्ट्रीय उर्दू दिवस का आयोजन किया गया।

अध्यक्षता बाल एवं महिला विकास नियंतरण बोर्ड उ.प्र के चेयरमैन मा. क़मर आलम ने की। मुख्य अतिथि, निदेशक अलीगढ़ कालिज आफ़ एजूकेशन एंड मैनेजमेंट प्रो. मोहम्मद मुक़ीम तथा मानद अतिथि उर्दू विभाग ए.एम.यू के प्रो. ज़ियाउर्रहमान सिद्दीक़ी थे।

इसके अतिरिक्त धर्मशास्त्र वभाग के सहायक प्रोफ़ैसर डा. रेहान अख़्तर, जामिया उर्दू के ओ.एस.डी फ़रहत अली ख़ान, रिटायर्ड कमांडेंट सी.आर.पी.एफ़ मो. इमरान, प्रिंसिपल मदरसा चाचा नेहरु डा. इलियास नवेद गिन्नौरी, वरिष्ठ काँग्रेस नेत्री रूही ज़ुबैरी तथा ग़ाज़ियाबाद के समाज सेवी मो. यहया, एम. टैक इंटर कालिज के निदेशक मो. निज़ाम मलिक ने भी मंच की शोभा बढ़ाई।

WhatsApp Image 2023 11 09 at 3.18.54 PM

संचालन उर्दू स्कालर व शायर डा. बसीरुल हसन वफ़ा नक़वी ने किया। सभी वक्ताओं ने शिक्षा और उर्दू के विकास पर विशेष बल दिया और दोनों क्षेत्रों में कार्य करने का आहवान किया।

भाषण के बाद प्रो. मोहम्मद मुक़ीम को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये मौलाना अबुल कलाम आज़ाद अवार्ड तथा डा. वफ़ा नक़वी को शायरी के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिये अल्लामा इक़बाल अवार्ड से अलंकृत किया गया। इसके साथ ही 5 नवन्बर को आयोजित की गयी लिखित परीक्षा में प्रथम, द्वतीय तथा तृतीय आए 20 स्कूलों के छात्रों को भी सर्टीफ़िकिट व स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

अंत में कार्यक्रम संयोजक तथा संरक्षक उत्तर प्रदेश टीचर्स एसोसिएशन कुँ. नसीम शाहिद ने सभी अतिथिगण और छात्रों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन में गुलज़ार अहमद, मो. ख़ुर्शीद, डा. इरफ़ान अंसारी, मो. ख़ालिद अंसारी, हमीद हसन, फ़ुरक़ान मिर्ज़ा, शाने आलम, दानिश अली, ज़ेबा नसीम, नाहीद और भूनेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *