
फतेहपुर सीकरी से शमीम सिद्दीकी की रिपोर्ट
पालिकाध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम ने सभासद ,कर्मचारियों को प्रति वर्ष सौ घंटे स्वच्छता के लिए श्रम दान की शपथ दिलाई । इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम ने स्वच्छता के प्रति अपने विचार रखे और सब को प्रेरित किया सहयोग की भावना के साथ नगर को स्वच्छ रखने की शपथ ली । इस मौके बाबू कृष्णबहादुर शर्मा , सफाई निरीक्षक नीरेंद्र धाकड़ वरिष्ठ सभासद चौधरी नौनिहाल सिंह, उमेश सक्सेना, मनीष पाराशर , अवधेश अग्रवाल, अंबेश अग्रवाल ,बने सिंह , चौधरी कर्मवीर डॉक्टर एस एस खान सईद अहमद ,मुरारी माहोर , नकीम कुरेशी ,प्रेम सिंहबघेल ,हनी गोयल, मनीष बंसल ,राकेश माहोर, शकील उस्मानी, विनोद वाल्मीक, हाकिम सिंह, इब्राहिम पठान , रूबी मंगल आदि उपस्थित रहे