CHATI ANKH logo.cdr

फतेहपुर सीकरी। पालिका कार्यालय पर स्वच्छता जन जाग्रति दिवस के अवसर पर

IMG 20231214 WA0004

फतेहपुर सीकरी से शमीम सिद्दीकी की रिपोर्ट

पालिकाध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम ने सभासद ,कर्मचारियों को प्रति वर्ष सौ घंटे स्वच्छता के लिए श्रम दान की शपथ दिलाई । इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम ने स्वच्छता के प्रति अपने विचार रखे और सब को प्रेरित किया सहयोग की भावना के साथ नगर को स्वच्छ रखने की शपथ ली । इस मौके बाबू कृष्णबहादुर शर्मा , सफाई निरीक्षक नीरेंद्र धाकड़ वरिष्ठ सभासद चौधरी नौनिहाल सिंह, उमेश सक्सेना, मनीष पाराशर , अवधेश अग्रवाल, अंबेश अग्रवाल ,बने सिंह , चौधरी कर्मवीर डॉक्टर एस एस खान सईद अहमद ,मुरारी माहोर , नकीम कुरेशी ,प्रेम सिंहबघेल ,हनी गोयल, मनीष बंसल ,राकेश माहोर, शकील उस्मानी, विनोद वाल्मीक, हाकिम सिंह, इब्राहिम पठान , रूबी मंगल आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *