
अलीगढ़ 12 अप्रैल रजनी रावत।कलम की ताकत पत्रकार महा संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य पहुंचे। कलम की ताकत पत्रकार महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर आरिफ अली खान के घर पर सभी संगठन के हिंदू मुस्लिम भाई बहनों ने ईद की गले मिलकर बधाई दी। इस मौके पर विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रूबरू हुए।
कलम की ताकत संगठन के प्रदेश महामंत्री मुशाहिद अली हाशमी और कई लोग मौजूद रहे। रजनी रावत,ठाकुर गवेंद्र, आनंद वाष्र्णेय सिंह,एम ए जावेद ,भानु प्रकाश सैनी, पवन गांधी, अकील अहमद, नसीम, नफीस, सलमान खान, इकरार, इकराम, नवी शेर, हैप्पी राजा, संगीता सिंह चौधरी, मनीषा, शबनम, कामिनी, पायल, आदिल,रहिद खान, आरिफ खान, रविंद्र आनंद, एसके उजेफा, युनूस खान,उमर अशरफी आदि कई लोग मौजूद रहे।